BSEB इंटर सत्र 2021 – 23 : बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाई है। छात्र अब इंटर की सत्र 2021-23 के लिए 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 19 – 28 जून तक सीमित की गई थी।
लेकिन छात्र के हित को देखते हुए Bihar Board ने अॉनलाइन की तिथि को बढ़ा दी है। छात्र आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाए । Board की ओर से सारी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गई है।
Board की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि वेबसाइट OFSS पर सामान्य प्रोस्पेक्टस पढ़ कर ही आवेदन करे ।
आवेदन में यदि कोई गलती होती है तो इसके जिम्मेदार विद्यार्थी खुद होंगे । छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा ।
संक्रमण से बचने के लिए छात्र साइबर कैफे या जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर जाने से बचने के लिए खुद से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।
Board की सुने तो CBSE और ICSE के विद्यार्थियों का परीक्षाफल July में घोषित किया जाएगा। ऐसे में CBSE और ICSE के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को फॉर्म आवेदन करने के लिए अलग से मौका दिया जाएगा।
Bihar Board के द्वारा जारी की जाने वाली प्रथम चयन सूची में CBSE और ICSE के छात्र भी शामिल रहेंगे ।