Home Gk Gs 10,000 + GK GS for SSC in Hindi

[Part-17 ] 10,000 + GK GS for SSC in Hindi

1329
2
SHARE

[Part-17 ] 10,000 + GK GS for SSC, Railway & Banking in Hindi:— नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViralSk में बहुत-बहुत स्वागत है। हम जीके जीएस के 10,000 + प्रश्नोत्तर आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यह पोस्ट Parts में होगा। यहां जीके जीएस GK GS in Hindi 17 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि सभी सरकारी परीक्षाओं जैसे एसएससी, रेलवे, बैंकिंग  इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

आप लोगों से आग्रह है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारा छोटा सा प्रयास सार्थक हो जाए।

10,000 + GK GS for SSC & Railway in Hindi Part- 17

•>भारत रत्न पाने वाले पहले व्यक्ति थे— सी वी रमन

•>तानसेन और बैजू बावरा किस शासक के दरबार में गाते थे? –अकबर

•>उत्तर प्रदेश का प्रमुख नृत्य है — नौटंकी, रासलीला, कजरी

•>विभाजन परिषद का अध्यक्ष कौन थे ?— लॉर्ड माउंटबेटन

•>लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता होती है — ऑक्सीजन और जल

•>नालसरोवर एक पक्षी अभयारण्य है, किस राज्य में स्थित है? –गुजरात

•>मोहम्मद बिन तुगलक किस कला में निपुण था?— सुलेखन

•>जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान स्थित है — उत्तराखंड में

ssc gk questions and answers
ssc gk questions and answers

•>लिंगराज मंदिर कहां स्थित है? –भुवनेश्वर

•>आंध्र प्रदेश का प्रमुख नृत्य है—कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम

•> अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का नाम है —  देवप्रयाग

•> इंसुलिन में कौन सी धातु होती है? —जस्ता

•>भारतीय कृषि में हरित क्रांति वर्ष हुई — 1967 — 68

•>भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई?— यूनानी

• >अलमाटी बांध किस नदी पर बना है?— कृष्णा

•>गांधी जी ने दांडी यात्रा कहां से शुरू की थी?– अहमदाबाद

•>भारत किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?— अभ्रक

ssc gk questions and answers
ssc gk questions and answers

 

•>किस राज्य में भारत के कुल रेशमी कपड़े का 50% उत्पादन होता है ?—कर्नाटक

•>अर्थशास्त्र के जनक है — एडम स्मिथ

•>अकबर की जीवनी कथा किसने लिखी — अबुल फजल

•>भारत में सबसे शुष्क क्षेत्र कौन है? — मारवाड़

•>गुजरात का प्रमुख नृत्य है –गरबा, डांडिया

•>नमी की माप किस यंत्र द्वारा किया जाता है?– हाइग्रोमीटर

•>चंद्रमा पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था? — नील आर्मस्ट्रांग

•>एस्किमो कहां रहते हैं ?—कनाडा और अलास्का में

•>नियॉन कितने परमाणु वाली गैस है?— एक परमाणु

•>करीबा बांध किस नदी पर है — नील

•>राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाते हैं —28 फरवरी को

•>ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला यंत्र है — माइक्रोफोन

•>संत कबीर के गुरु कौन थे?— रामानंद

ssc gk questions and answers
ssc gk questions and answers

 

•>गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था?— बुलंद दरवाजा

•>चक्रवात किस कारण से आता है?— निम्न दाब

•>रणजीत सागर बांध किस नदी पर है?– रावी नदी

•>हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई ?– 1922

•>झूलती मीनार किस स्थान पर स्थित है?— अमदाबाद

•>जन्म के बाद मानव के किस उत्तक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता? — तंत्रिका

•>हाफ नेल्सन पद किस खेल से संबंधित है?— क्रिकेट

•>द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है? — खेल कूद

•>मानव त्वचा का रंग किस से बनता है — मेलानिन

•>स्वतंत्र श्रमिक दल की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?—  डॉ० भीमराव अंबेडकर

•>जादूगोड़ा का संबंध है — यूरेनियम के खनन से

•>पेट्रोलियम मिश्रण है — हाइड्रोकार्बन का

•>’पृथ्वीराज रासो’ किस भाषा में रचित है?– अवधी भाषा

•>पृथ्वी में सबसे सशक्त बल है –नाभिकीय बल

•>राष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?— निर्वाचक मंडल द्वारा

•>पंजाब का प्रमुख नृत्य है — भांगड़ा, गिद्दा

•>राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है —29 अगस्त

ssc gk questions and answers
ssc gk questions and answers

 

•>भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज है— रेड ड्रैगन

•>अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?— द हेग

•>केरल का प्रमुख नृत्य है — कथकली, मोहिनीअट्टम, थुलाल

•>विटामिन ए की कमी से होने वाले रोग है — रतौंधी

<<<-PREVIOUSS       ©        NEXT ->>>



GK in Hindi for All Competitive Exams
GK gs with suman Newsviralsk
Newsviralsk GK gs with suman

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=23 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=10 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here



नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ???

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here