Dwalakh Latest News: कोसी दियारा का लाल किया कमाल, रौशन शुभम किया रौशन
मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड अन्तर्गत द्वालख गांव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
द्वालख गांव के एक साथ दो छात्रों रौशन कुमार शर्मा और शुभम् कुमार झा केंद्रीय अर्ध सैनिक बल में चयनित हुए हैं।
सशस्त्र सीमा बल के रूप में चयनित छात्र रौशन कुमार शर्मा द्वालख गांव के देवचन्द्र शर्मा के पुत्र है, वहीं सीआरपीएफ के रूप में चयनित शुभम् कुमार झा गांव के ही सुशील झा के पुत्र हैं।
आपको बता दे कि यह दोनों छात्र देश की सेवा के लिए सैनिक होकर गांव और समाज का मन बढ़ाया है।
न्यूज़पेपर में दी गई जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो कर सकते हैं
सामाजिक विज्ञान वायरल ऑब्जेक्टिव -CLICK Here
विज्ञान वायरल ऑब्जेक्टिव – Click here
प्रत्येक दिन आपको मॉडल प्रैक्टिस सेट करना है। आपके लिए हम महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे शेयर कर रहे हैं आप क्लिक करके एक-एक करके प्रश्नों का रिवीजन कर सकते हैं।





Views Today : 229
Views Yesterday : 209
Views Last 7 days : 2330

