Home समाचार Dwalakh Chatra Vikas Manch: द्वालख छात्र विकास मंच, आज प्रतियोगिता परीक्षा का...

Dwalakh Chatra Vikas Manch: द्वालख छात्र विकास मंच, आज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

84
0
SHARE
Dwalakh Chatra Vikas Manch
Dwalakh Chatra Vikas Manch

Dwalakh Chatra Vikas Manch: द्वालख छात्र विकास मंच, आज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

द्वालख छात्र विकास मंच द्वारा 25 जनवरी 2025 को ग्रुप ए और ग्रुप बी में टेस्ट का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता परीक्षा में 100 से अधिक छात्र छात्राएं भाग लिए थे। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किए जाएंगे।
उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बहुत जल्द ही किए जाएंगे। उसके बाद अब्वल आने वाले प्रतिभागी को द्वालख छात्र विकास मंच के माध्यम से पुरस्कृत किए जाएंगे।

आपको बता दे की टेस्ट परीक्षा में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और गणित से भी प्रश्न पूछे गए थे। दोनों ही ग्रुप के प्रश्न हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

WhatsApp channel

नीचे प्रश्नों का उत्तर के लिए लिंक दिए गए हैं जिस पर क्लिक करके आप उत्तर का भी मिलान कर सकते हैं।

    — :Group A:–

–:द्वालख छात्र विकास मंच :–
प्रतियोगिता परीक्षा       समय- 30मिनट
*******************************
1.रक्त एवं लॉह की नीति का अवलंबन
2.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना –
3.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना –
4.भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा –
5.पूर्ण स्वराज की मांग पारित हुआ –
6.शेयर बाजार की नियामिक संस्था –
7.सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है –
8.सीमेंट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल –
9.उपभोक्ता अधिकार दिवस –
10.काली मृदा का दूसरा नाम –
11.भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है –
12 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ –
13.हड़प्पा किस नदी के किनारे है –
14.अर्थशास्त्र के लेखक –
15.पुरानों की संख्या –
16.चारों वेदों को क्या कहा जाता है –
17.सत्यमेव जयते कहां से लिया गया है –
18.ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि –
19.चिपको आंदोलन संबंधित है –
20.मरुस्थली मृदा का विस्तार है –
21. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है –
22. प्रकाश कौन सा तरंग है –
23. टिंडल प्रभाव दिखाता है –
24. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं –
25. किसी माध्यम में अपवर्तनांक बराबर होता है –
26. आवर्धन का SI मात्रक होता है –
27. काल्पनिक प्रतिबिंब कैसा होता है –
28. किस रंग का अपवर्तनांक सबसे कम होता है –
29. तालाब कम गहरा दिखता है किसके कारण –
30. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है –

उत्तर —Click Here

        — :Group B:–

–:द्वालख छात्र विकास मंच :–
प्रतियोगिता परीक्षा       समय- 30मिनट
*******************************
1.संपूर्ण क्रांति किससे संबंधित है
2.मारो फिरंगी को का नारा किसने दिया?
3.भारत छोड़ो का नारा किसने दिया?
4.कर मत दो का नारा किसने दिया?
5.वेदो की ओर लौट चलो का नारा किसने दिया?
6.मानव द्वारा बनाए जाने वाला प्रथम औजार क्या था?
7.मेगास्थनीज की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या था?
8.हड्डी का उपकरण कहां से प्राप्त हुआ?
9.क्रिकेट में खिलाड़ियों की संख्या होती है?
10.मजदूर दिवस किस तिथि को मानते हैं?
11.डॉक्टर दिवस किस तिथि को मानते हैं?
12.फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
13. वुलर झील किस राज्य में है?
14.पुलीकट झील किस राज्य में है?
15.विश्व स्वस्थ्य दिवस किस तिथि को मानते हैं?
16.विश्व पृथ्वी दिवस किस तिथि को मानते हैं?
17.बेतला अभयारण्य किस राज्य में है?
18.दालमा अभयारण्य किस राज्य में है?
19.मैक मोहन रेखा किन दो देशों के बीच है?
20.त्रिभुज का क्षेत्रफल =
21.वृत्त की परिधि =
22.आयत का परिमाप=
23.शंकु का संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल =
24.अर्धवृत्त का का क्षेत्रफल =
25.बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल =
26.आयत का क्षेत्रफल =
28.पंचमढ़ी वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में है?
29.हाइग्रोमीटर से क्या मापते हैं?
30.आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
31.अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का दिखता है?
32.किस रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है?
33.रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
34.वोल्टमीटर से मापा जाता है-
35.नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है?
36.सैंधव सभ्यता किस युग की मानी जाती है?
37.जैन साहित्य को किस नाम से जाना जाता है?
38.पृथ्वीराज विजय का लेखक कौन है?
39.पुराने की संख्या कितनी है
40.बोरोबुदुर स्तूप कहां स्थित है?

उत्तर —Click Here

 

Dwalakh Chatra Vikas Manch: द्वालख छात्र विकास मंच, आज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

Dwalakh Chatra Vikas Manch
Dwalakh Chatra Vikas Manch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here