Madhubani viral News: जिला का नाम किया रौशन- कमलेश कुमार सिंह बिहार में 58 वाँ रैंक
बिहार कृषि सेवा परीक्षा में मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के कमलेश कुमार सिंह ने पूरे बिहार में 58 वाँ रैंक लगाकर अपने परिवार समाज और पूरे मधुबनी जिला का नाम रौशन किया।
कमलेश कुमार के पिता अपने गांव सुक्की में एक छोटे के मिठाई के दुकान करके जीवन यापन करते हैं। किंतु वह अपनी बेटी की पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर है।
अपने बेटे को इस सफलता में अहम भूमिका निभाई बेटे के बीपीएससी के द्वारा बिहार कृषि सेवा परीक्षा में सफल होने के बाद पूरे परिवार के लेकर गांव में खुशी का माहौल
बना हुआ है।
परिवार को बेटे के सफलता को लेकर लोगों के द्वारा माता पिता को भी शुभकामना दिऐ जा रहे है। बेटे के सफलता पर पिता भोला सिंह ने कहा कि कमलेश कुमार पिछले 5 वर्षों से इस परीक्षा के लिए करी मेहनत कर रहा था, आज जा के कमलेश कुमार सिंह को सफलता मिली है ।





Views Today : 283
Views Yesterday : 303
Views Last 7 days : 2069

