Home Uncategorized BSEB 10th & 12th Exam 2022 : डाउनलोड करें डमी रजिस्ट्रेशन...

BSEB 10th & 12th Exam 2022 : डाउनलोड करें डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड

1403
0
SHARE
Bihar Board Inter Admission
Bihar Board Inter Admission

28 जुलाई से डाउनलोड कर सकते हैं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड BSEB (Bihar School Examination Board) 10th & 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड 28 जुलाई से इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाएगा ।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने का अंतिम तिथि 05-08-2021 से बढ़ाकर 12-08-2021 तक कर दिया गया है ।

BSEB 2022 Dummy Registration Card Download

10th Dummy Registration Card Download Click Here
12th Dummy Registration Card Download Click Here

 

 

विद्यार्थी खुद भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे या अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकेंगे। सभी विद्यार्थियों को इसमें दी गई पूरी डिटेल (नाम, फोटो, जन्मतिथि, एवं, विषय और अन्य) चेक करनी होगी। यदि कोई गलती दिखाई देती है तो इसके बारे में अपने स्कूल को बताना होगा।

यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट पर दिनांक 28 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक अपलोड रहेगा। साथ ही जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म बढ़ाई गई अवधि (26 जुलाई से 01 अगस्त 2021 तक) में ऑनलाइन भरा जाएगा, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 6 अगस्त 2021 से जारी होगा ।

बोर्ड ने जिनका रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया है, उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी इस संबंध में SMS के जरिए सूचना भेजी जा रही है, ताकि विद्यार्थी खुद से भी वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकें।

12th की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com तथा 10th की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Board का कहना है कि डमी रजिस्ट्रेशन पाने के बाद विद्यार्थी उसमें दी गई सभी डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें। उसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म थिति, लिंग, धर्म, विषय, फोटो आदि अच्छी तरह जांच लें। यदि कोई त्रुटि हो तो अपने स्कूल को बताएं। स्कूल के द्वारा ही उसमें कोई सुधार कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here