Home current affairs Daily Current Affairs 25 March 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs...

Daily Current Affairs 25 March 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs Daily in Hindi

608
0
SHARE
Current affairs 25 March 2022
Current affairs 25 March 2022

Daily Current Affairs 25 March 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs Daily in Hindi

current affairs, current affairs and general knowledge, current affairs daily in hindi, current affairs download, current affairs gk, current affairs gk questions, current affairs hindi quiz‌, Current Affairs in Hindi pdf, Daily Current Affairs 25 March 2022, general knowledge and current affairs

Daily Current Affairs 25 March 2022

राष्ट्रीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस — 24 मार्च

1. किस राज्य के ‘नरसिंगपेट्टई नागस्वर्म’ को GI Tag दिया गया है? – – तमिलनाडु

✍️तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️लोक सभा — 39,
▪️राज्य सभा — 18,
▪️विधान सभा — 235
▪️उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
▪️कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
▪️अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी )  राष्ट्रीय उद्यान,
▪️मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
▪️सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
▪️वेदान्तगल अभ्यारण्य,
▪️नेल्लई अभ्यारण्य ।

? प्रमुख झील ( तमिलनाडु )
▪️पुलिकट झील ( इसका विस्तार आंध्र प्रदेश में भी है)

? प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
▪️ भरतनाट्यम
▪️कोलट्टम
▪️कुमी
▪️कबलतम

?GI Tags ( तमिलनाडु )
▪️केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
▪️पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
▪️डिण्डीगुल ताले,
▪️तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
▪️कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
▪️इरोड हल्दी,
▪️श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
▪️कांगड़ी साड़ी,
▪️डिंडी गुल।

2. “More Than Just Surgery : Life Lessons Beyond The OT” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया? – – डॉ तेहमटन एराच उड़वाडिया

3. IQ Air 2021 की ‘विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन बन गई है? – – दिल्ली

4. पृथ्वी पर हाल ही में सबसे गर्म स्थान कौन बना? – – कुवैत

5. रक्षा मंत्री ने “उड़ान नियंत्रण प्रणाली एकीकरण परिसर” का उद्घाटन कहां किया? – – बेंगलुरु

6. “Integrated Hospital Facility Management Services” को किस राज्य ने अपनाया? – – तेलंगाना

✍️तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — हैदराबाद
▪️स्थापना — 2 जून 2014
▪️लोक सभा — 17,
▪️राज्य सभा — 7,
▪️विधान सभा — 119
▪️उच्च न्यायालय — हैदराबाद उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तेलंगाना )
▪️कावला वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व),
▪️पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य।

?GI Tags ( तेलंगाना )
▪️तोलिया रुमाल,
▪️आदिलाबाद डोकरा ( मेटल क्राफ्ट )।

7. “F1 बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2022” का खिताब किसने अपने नाम किया? – – चार्ल्स लेक्लर

8. “ज्योति संजीवनी योजना” को किस राज्य सरकार ने लागू किया है? – – कर्नाटक

✍️कर्नाटक से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — बेंगलुरु
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️ लोक सभा — 28,
▪️राज्य सभा — 12,
▪️विधान सभा — 225
▪️उच्च न्यायालय — कर्नाटक उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( कर्नाटक )
▪️बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️भद्रा / तुंगभद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️सोमेश्वर वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️नागरहोल (राजीव गांधी) राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️बिलीगिरी रंगनाथ मंदिर वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व )

? प्रमुख लोक नृत्य ( कर्नाटक )
▪️ यक्षगान
▪️लांबी
▪️कुनीता
▪️करगा

?GI Tags ( कर्नाटक )
▪️कूर्ग,
▪️चिकमंलूर,
▪️अरेबिका कॉफी,
▪️गुलमर्ग तुर दाल,
▪️कोल्हापुरी चप्पल,
▪️सिरसी सुपारी।

9. सुरेश रैना को किस देश की सरकार के द्वारा “स्पोर्ट्स आइकन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया? – – मालदीव

?मालदीव
▪️राजधानी — माले
▪️मुद्रा — मालदीव रूफिया
▪️राष्ट्रपति — राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन

10. ‘पुतुल उत्सव’ का आयोजन कहां किया गया? – – नई दिल्ली

11. भारत ने किस देश के साथ ‘स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी’ की शुरुआत की है? – – जापान

?जापान
▪️राजधानी — टोक्यो
▪️मुद्रा — जापानी येन
▪️संसद का नाम — डाइट

12. “एशियाई क्रिकेट परिषद” के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – – जय शाह

Daily Current Affairs 25 March 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs Daily in Hindi


Current Affairs और GK पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स Click Here

इसे भी पढ़ें

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here