Daily Current Affairs 24 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
1. विश्व कछुआ दिवस — 23 मई
▪️UN international day to end obstetric fistula — 23 मई
2. भारत का पहला ‘डेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान‘ को किस ने लांच किया है? – – PNB मेटलाइफ
3. “शत प्रतिशत विद्युतीकरण” का लक्ष्य किस राज्य ने प्राप्त कर लिया है? – – गोवा
✍️गोवा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — पणजी
▪️स्थापना — 30 मई 1987
▪️लोक सभा — 2,
▪️राज्य सभा — 1,
▪️विधान सभा — 40
▪️उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय, पणजी खण्ड पीठ
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( गोवा )
▪️भगवान महावीर राष्ट्रीय उद्यान,
▪️कोट्टेगांव वन्यजीव अभयारण्य। ( डॉ सलीम अली पक्षी विहार )
? प्रमुख लोक नृत्य ( गोवा )
▪️ ढकनी
▪️खोल
▪️माण्डी
▪️झागोर
?GI Tags ( गोवा )
▪️खाजे प्रसाद,
▪️हरमल मिर्च,
▪️खोना मिर्च,
▪️मिन्दोली केला ( मोयरा केला )।
✍️रेबीज से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य बना।
4. आग को बुझाने के लिए ‘2 रोबोट‘ को किस शहर ने अपनी टीम में शामिल किया है? – – दिल्ली
5. UPI भुगतान के लिए RBL बैंक ने किस के साथ समझौता किया है? – – अमेजॉन पे
6. “A place called home” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है? – – प्रीती शेनॉय
7. स्वदेशी रूप से निर्मित “नौसैनिक एंटी शिप मिसाइल” का पहला सफल उड़ान का परीक्षण DRDO और भारतीय नौसेना ने कहा किया? – – चांदीपुर
✍️DRDO — Defence Research and Development Organisation (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
▪️गठन — 1958
▪️मुख्यालय — DRDO भवन, नई दिल्ली
▪️अध्यक्ष — डॉ जी सतीश रेड्डी
8. “भारतीय कपास परिषद“ के गठन की घोषणा किसकी अध्यक्षता में की गई है? – – सुरेश कोटक
9. “मैडम तुसाद संग्रहालय” की शुरुआत भारत के किस शहर में की जाएगी? – – नोएडा, उत्तर प्रदेश
✍️उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️लोक सभा — 80,
▪️राज्य सभा — 31,
▪️विधान सभा — 404
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( उत्तर प्रदेश )
▪️दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ( बाघ रिजर्व ),
▪️पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य ( बाघ रिजर्व ),
▪️अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य ( बाघ रिजर्व ),
▪️चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
? प्रमुख लोक नृत्य ( उत्तर प्रदेश )
▪️ कजरी
▪️नौटंकी
▪️रासलीला
▪️झूला
▪️जैता
?GI Tags ( उत्तर प्रदेश )
▪️गोरखपुर टेरा कोटा,
▪️चुनार बलुआ पत्थर ( मिर्जापुर )
✍️”पेपर लेस बजट” पेश करने वाला पहला राज्य ।
10. “टाटा प्रोजेक्ट्स” के MD & CEO के लिए किसे नामित किया है? – – विनायक पाई
11. ‘क्वाड लीडरशिप समिट‘ में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कौन करेंगे? – – नरेंद्र मोदी

पिछले दिनों का करंट अफेयर्स निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें
- Daily Current Affairs 02 October 2023 | करंट अफेयर्स pdf Download | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs 01 October 2023 | करंट अफेयर्स pdf Download | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs 30 September 2023 | करंट अफेयर्स pdf Download | Current Affairs in Hindi
- May 2023 Current Affairs in Hindi pdf | Monthly Current Affairs pdf Download | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 31 May 2023 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 30 May 2023 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–
- Digital product selling business: मात्र ₹109 में शुरू करें अपना डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस
- Best Earning App 2023 Without Investment : इंस्टॉल करो आपके अकाउंट में ₹3000 तुरंत
- Earn 3000/Day with Google| Best Freelance work| Work from Home
कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है ? What is computer software in Hindi?
- Computer की 5 बातें बहुत जरूरी | Computer Tips in Hindi
- Computer Courses After 12th | DCA कोर्स बिल्कुल फ्री
बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

- Term Insurance Plan : टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इस बात का अवश्य रखें ध्यान, सुरक्षित होगा पूरे परिवार का सदस्य
- Jeevan Akshay Policy ( जीवन अक्षय पालिसी) : अब आपको भी मिलेगा पेंशन
- LIC Kanyadan Policy Yojana 2022 : एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में आवेदन के बारे में संपूर्ण जानकारियां
Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- Introducing Tecno Megabook T1 2023 Laptop with 16GB RAM, Intel Core i7, and 14-inch Display – Price and Specs
- OnePlus May Introduce a New Red Color Smartphone, Possibly OnePlus 11R
- HP Partners with Google for Chromebook Laptop Manufacturing in India
Have a Nice Day