Home current affairs Daily Current Affairs 07 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs...

Daily Current Affairs 07 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

605
0
SHARE
Daily Current Affairs 07 May 2022
Daily Current Affairs 07 May 2022

Daily Current Affairs 07 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

1. इंटरनेशनल नोडाइट डे — 6 मई

2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत की रैंकिंग क्या रही है? – – 150वां


3. जीला नामक विशेष ऋण योजना” किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है?- – महाराष्ट्र


✍️महाराष्ट्र से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — मुंबई ( शीतकालीन — नागपुर )
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️लोक सभा — 48,
▪️राज्य सभा — 19,
▪️विधान सभा — 288
▪️उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय
( नागपुर तथा औरंगाबाद खण्डपीठ )

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( महाराष्ट्र )
▪️पेंच राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️मेलघाट राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️सहयाद्री राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️नवेगांव नागजिरा राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️बोर राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️बोरिवली राष्ट्रीय उद्यान,
▪️तंसा वन्य जीव अभ्यारण्य,
▪️गुगुमल राष्ट्रीय उद्यान ।

? प्रमुख झील ( महाराष्ट्र )
▪️लोनार झील

? प्रमुख लोक नृत्य ( महाराष्ट्र )
▪️लावनी
▪️नकटा
▪️टिप्पणी
▪️तमाशा
▪️पोवाड़ा
▪️मौनी

?GI Tags ( महाराष्ट्र )
▪️हापुस आम,
▪️सांगली हल्दी,
▪️अल्फोंसो आम,
▪️कोल्हापुरी चप्पल
▪️वाडा कोलम चावल
▪️ सफेद प्याज


4. जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी? – – हर्षदा शरद गरुड़


5. भारत के साथ ईंधन के लिए किस देश ने 200 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन को बढ़ाया है? – – श्रीलंका

?श्रीलंका
▪️राजधानी — श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
▪️मुद्रा — श्रीलंकाई रुपया
▪️राष्ट्रपति — गोतबया राजपक्षे
▪️प्रधान मंत्री — महिंदा राजपक्षे


6. र्मचारियों के महंगाई भत्ता को किस राज्य सरकार ने 5% वृद्धि किया है? – – छत्तीसगढ़

✍️छत्तीसगढ़ से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — रायपुर
▪️गठन — 1  नवंबर 2000
▪️लोक सभा — 11,
▪️राज्य सभा — 5,
▪️विधान सभा — 90
▪️उच्च न्यायालय — छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( छत्तीसगढ़ )
▪️इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️अचानकमार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️उदंती सीतानदी वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व )

? प्रमुख लोक नृत्य ( छत्तीसगढ़ )
▪️ झूमर
▪️करमा
▪️डागला
▪️पंडवानी
▪️पाली
▪️नवा रानी
▪️दिवारी

?GI Tags ( छत्तीसगढ़ )
▪️जीराफुल चावल


7. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता टीम कौन बना? – – JAIN University


8. 5 X 5 प्रो बॉस्केटबॉल लीग की शुरुआत 2022 के अंत तक कहां किया जाएगा? – – भारत


9. 75वां संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22″ का खिताब किसने अपने नाम किया? – – केरल

✍️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 31 अक्टूबर 1956
▪️लोक सभा — 20,
▪️राज्य सभा — 9,
▪️विधान सभा — 140
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( केरल )
▪️पेरियार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान,
▪️एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान,
▪️इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

? प्रमुख झील ( केरल )
▪️ पेरियार झील
▪️वेंबनाड झील
▪️अष्टमुदी झील

? प्रमुख लोक नृत्य ( केरल )
▪️ मोहिनीअट्टम
▪️कथकली
▪️थुलाल
▪️पदायूनी
▪️काली अट्टम

?GI Tags ( केरल )
▪️तिरुर पान का पत्ता,
▪️मरयुर गुड़,
▪️वायनाड रोबस्टा कॉफी।

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।


10. कार्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक कौन नियुक्त हुए हैं? – – नरेश कुमार


11. मेघालय गेम्स 2022′ के चौथे संस्करण कहां शुरू किया गया? – – शिलांग

✍️मेघालय से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — शिलांग
▪️स्थापना — 1 अप्रैल 1970
▪️लोक सभा — 2,
▪️राज्य सभा — 1,
▪️विधान सभा — 60
▪️उच्च न्यायालय — मेघालय उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( मेघालय )
▪️नोंगरवाइलेम वन्य जीव अभ्यारण्य।

? प्रमुख लोक नृत्य ( मेघालय )
▪️ बांग्ला
▪️लाहो


12. CBDT के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – – संगीता सिंह

?CBDT Central Board of Direct Taxes


Current Affairs आपके लिए कितना उपयोगी है? निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ट्वीट करें

Twitter button


Current Affairs और GK पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स Click Here

इसे भी पढ़ें

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here