Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams
1. ‘ऊंट संरक्षण व विकास नीति’ को किस राज्य सरकार के द्वारा लागू किया गया? – – राजस्थान
राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
स्थापना — 30 मार्च 1949
लोक सभा — 25,
राज्य सभा — 10,
विधान सभा — 200
उच्च न्यायालय — राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( राजस्थान )
घाना पक्षी विहार,
रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य,
कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य,
केवलादेव (भरतपुर) राष्ट्रीय उद्यान ।
? प्रमुख लोक नृत्य ( राजस्थान )
झूमर
पणिहारी
घापाल
कालबेलिया
2. “ई – चिट्ठा” नामक पोर्टल किस राज्य की पुलिस के द्वारा लांच किया गया? – – दिल्ली
3. ‘जेट एयरवेज’ के नए CEO के रूप में कौन नियुक्त हुए? – – संजीव कपूर
4. भारत और बांग्लादेश के बीच ‘वाणिज्य स्तर की बैठक’ कहां हुई? – – नई दिल्ली
?बांग्लादेश
राजधानी — ढाका
मुद्रा — टका
संसद का नाम — राष्ट्रीय/जातीय संसद
5. नया EV ब्रांड ‘विडा’ को किस मोटर कंपनी के द्वारा शुरू किया गया है? – – हीरो मोटर कॉर्प
Hero Motocorp
स्थापना — 19 जनवरी 1984
मुख्यालय — नई दिल्ली
संस्थापक — बृजमोहन लाल मुंजाल
6. ‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन नियुक्त हुए? – – विद्या बालन
7. “कालियाटृम उत्सव” की शुरुआत किस राज्य में हुई है? – – केरल
केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
राजधानी — तिरुवनंतपुरम
स्थापना — 31 अक्टूबर 1956
लोक सभा — 20,
राज्य सभा — 9,
विधान सभा — 140
उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( केरल )
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान,
एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान,
इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य
? प्रमुख लोक नृत्य ( केरल )
मोहिनीअट्टम
कथकली
थुलाल
पदायूनी
काली अट्टम
?GI Tags ( केरल )
तिरुर पान का पत्ता,
मरयुर गुड़,
वायनाड रोबस्टा कॉफी।
केरल को “मशालों का बगीचा” कहा जाता है।
8. “सतत विकास सूचकांक 2021” में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा है? – – फिनलैंड
?फिनलैंड
राजधानी — हेलसिंकी
मुद्रा — यूरो
9. ‘ग्रिड निर्भरता से हरित ऊर्जा’ में परिवर्तित होने वाला पहला मॉडल शहर कौन बनेगा? – – कोणार्क
10. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय’ की शुरुआत कहां हुई? – – पुणे
11. सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एंबुलेंस किस राज्य में शुरू की गई? – – तमिलनाडु
तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
राजधानी — चेन्नई
स्थापना — 26 जनवरी 1950
लोक सभा — 39,
राज्य सभा — 18,
विधान सभा — 235
उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी ) राष्ट्रीय उद्यान,
मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
वेदान्तगल अभ्यारण्य,
नेल्लई अभ्यारण्य ।
? प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
भरतनाट्यम
कोलट्टम
कुमी
कबलतम
?GI Tags ( तमिलनाडु )
केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
डिण्डीगुल ताले,
तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
इरोड हल्दी,
श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
कांगड़ी साड़ी,
डिंडी गुल।
12. ‘IPL 2022’ का आधिकारिक पार्टनर किस कंपनी को बनाया गया है? – – Rupay

इसे भी पढ़ें
- Daily Current Affairs pdf Download 13 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 12 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 11 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 10 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 09 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 08 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स Click Here