CTET Admit Card 2021 जारी हो गया CTET के PRE का Admit Card Download Direct link : CTET दिसंबर 2021 के PRE का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है। 16 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे Exam
CTET Admit Card 2021 जारी : CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) के द्वारा CTET PRE का Admit Card जारी कर दिया गया हैं। बहुत लंबे समय तक अपने होने वाले CTET Exam के Admit Card का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर से अपना हॉल टिकट / CTET PRE Admit Card आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET Admit Card 2021 जारी
Admit Card को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड देना होगा। CBSE के द्वारा तत्कालीन 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं।
यहां मिलेगी CTET Exam की पूरी जानकारी — CBSE ने 11 दिसंबर 2021 को रात 9 बजे के बाद, CTET यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के PRE का Admit Card जारी किए हैं। आपको जानकारी दें कि 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक होने वाले परीक्षाओं के Admit Card भी दो फेज में जारी किए जाएंगे ।
वेबसाइट पर जारी किए गए PRE के Admit Card में Exam City और Exam की तारीख की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। वही Exam Centre और शिफ्ट, Time की जानकारी परीक्षा होने से दो दिन पहले CTET की फाइनल Admit Card में जारी किया जाएगा ।
Download Admit Card—- Important Links
Download Admit Card — LINK 1 Click Here LINK 2 Click Here
For Online Correction —Click Here
Apply Online —Click Here
Download Date Extend Notice Click Here
Download Notification Click Here
Previous Year Paper — Click Here
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Telegram — ?Click here
उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे CTET Exam से जुड़ी मुख्य जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर जुड़ते रहे ।

Latest Update >>>>
CTET के पहले फेज (16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक) के PRE के Admit Card हुए जारी
CBSE के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, CTET के एडमिट कार्ड दो फेज, जिसमें पहला फेज 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक और दूसरा फेज 1 जनवरी से 13 जनवरी 2022 में जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड ने अभी 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक की परीक्षाओं के Admit Card जारी कर दिए हैं। 01 जनवरी से 13 जनवरी 2022 के Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
जो उम्मीदवार 16 दिसंबर से CTET की परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे वेबसाइट से अपना Admit Card Download करने के बाद, दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ ले । Exam दो शिफ्ट में होंगे, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से शुरू होगी जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वही दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म होगी।
उम्मीदवारों को CTET Exam शुरू होने से 1 घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। यहां Admit Card Download करने का आसान तरीका नीचे दिया गया हैं। इसके साथ ही CTET Admit Card Download 2021 Direct link भी नीचे दिया गया है।
CTET Admit Card Helpline Number
CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द जारी होने की संभावना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की Details, Photographs और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में किसी भी तरह की यदि कोई त्रुटि मिलती है तो तुरंत CTET यूनिट के CBSE CTET Helpline Number 011-22240107 या 011-22240112 पर या ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
How to Download CTET Admit card 2021
Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना है।
Step 2: होम पेज पर ‘CTET 2021 Admit Card link-1 और 2 लिंक पर Click करना है ।
Step 3: नया Page में अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
Step 5: Admit Card स्क्रीन पर खुल जाएगा।
आप इसे डाउनलोड कर ले और Exam के लिए प्रिंटआउट निकाल ले।
CTET 2021 Admit Card: सीटीईटी आवेदन संख्या को कैसे दोबारा बनाएं?
सीटीईटी आवेदन संख्या या पासवर्ड भूल जाने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स का पालन कर सकते हैं। अक्सर उम्मीदवारों के साथ इस प्रकार की समस्याएं आती ही रहती है। यदि आप अपना आवेदन नंबर या पासवर्ड भूल जाए तो इसे दोबारा कैसे बनाएं इस विषय में हम जानेंगे।
Step–1 आधिकारिक वेबसाइट http://www.ctet.nic.in पर जाना है। Login बटन पर क्लिक कर पासवर्ड भूल गए या आवेदन संख्या भूल गए लिंक पर क्लिक करना है।
Step–2 आवश्यक जानकारियां देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है आपके सामने आवेदन संख्या/ पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
CTET 2021 Admit Card: सीटीईटी एडमिट कार्ड के साथ क्या ले जाए क्या नहीं
सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र होना आवश्यक है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार अपने पास खुद से भरा हुआ स्व-घोषणा पत्र भी होना चाहिए।
CTET 2021 Admit Card: सीटीईटी प्रवेश परीक्षा में ध्यान देने योग्य बातें
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET से संबंधित कुछ जानकारियां होना अति आवश्यक है। परीक्षा के समय निम्न बातों पर ध्यान देना जरूरी है-
1. एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने का एक अनिवार्य दस्तावेज है। फोटो पहचान प्रमाण मूल रूप से साथ में रखें तथा उसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से रखें। यदि आपके एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी हो तो उसे ससमय परीक्षा अधिकारियों द्वारा सुधार करवाएं।
2. एडमिट कार्ड के निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर परीक्षा देते समय पालन करना चाहिए।
3. पेपर एक सुबह 9:30 से तथा पेपर दो दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होती है। आप अपने समय से पहले केंद्र पर पहुंच जाएं।
4.परीक्षा केंद्र पर कलाई घड़ी, हेल्थ बैंड, बैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ, प्लास्टिक पाउच, ज्योमेट्री बॉक्स,कैलकुलेटर, पेपर,इरेज़र, स्केल, राइटिंग पैड लॉग टेबल आदि ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित है।
5. उम्मीदवार अपने साथ 2 बॉल पेन काले या नीले रख सकते हैं। ( यदि कुछ बदलाव होता है तो जानकारियां एडमिट कार्ड में दे दिया जाएगा)
6. उम्मीदवार अपने परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाने का प्रयास करें। क्योंकि परीक्षा के समय यातायात को लेकर भी समस्याएं बढ़ जाती है।
CTET 2021 Online Apply: सीटीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन
जैसा कि आपको पता है, सीटीईटी में ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन लिंक 20 सितंबर 2021 को अपने आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर एक्टिव कर दिया।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है। यह परीक्षा कक्षा 1 से 8 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएससी आयोजित करती है।

All Important Days List in Hindi Month Wise
? जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE
? फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE
? मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE
? अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE
? मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE
? जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE
? जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE
? अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE
? सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE
? अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE
? नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE
? दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE
All Important Days List in Hindi Month Wise
IMPORTANT LINKS FOR YOU
? SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — ?Click here
?Facebook Fans Page लाइक करे ?Click here
? Twitter पर जरूर फॉलो करें ?Click here
परीक्षा की तैयारी हेतु दिए गए पर क्लिक करें ?Click here
Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??