बिहार पंचायत चुनाव 2021 | Result कैसे देखें | Direct Link Bihar Panchayat Parinam : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। बिहार पंचायत चुनाव 2021 का मतदान 11वें चरण में होगी। हर चरण के बाद मतगणना होगी।
पहले चरण का मतदान 24 सितंबर से शुरू होकर ग्यारहवें चरण का मतदान 12 दिसंबर 2021 तक चलेगा। पंचायत चुनाव लेकर ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता लागू है।
पहले चरण —24 सितंबर
दूसरे चरण — 29 सितंबर
तीसरे चरण — 8 अक्टूबर
चौथे चरण — 20 अक्टूबर
पांचवें चरण— 24 अक्टूबर
छठे चरण — 3 नवंबर
सातवें चरण — 15 नवंबर
आठवें चरण— 24 नवंबर
नौवें चरण — 29 नवंबर
दसवें चरण —8 दिसंबर
ग्यारहवें चरण — 12 दिसंबर
बिहार पंचायत चुनाव 2021 गिनती : मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सुरक्षा का कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों के सहायता से निगरानी रखी जा रही है।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 परिणाम ( Direct Link Bihar Panchayat Parinam ) : यदि आप ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद का परिणाम देखना चाहते हैं। हम आपके साथ डायरेक्ट लिंक शेयर करने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से विजेता और उपविजेता के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 रिजल्ट देखने का आसान तरीका
दिए गए लिंक पर क्लिक करें —-
http://sec2021.bihar.gov.in/claim-objection/DashboardCounting3.aspx
Counting Report वाले पेज पर जिसका रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें
जिला, प्रखंड तथा पंचायत का नाम सेलेक्ट करें।
हरे रंग के Show बटन पर क्लिक करें।