Home समाचार Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : बोर्ड परीक्षा vs सतीश...

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : बोर्ड परीक्षा vs सतीश का परीक्षा

1141
0
SHARE
Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha
Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : बोर्ड परीक्षा  vs सतीश का परीक्षा 

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : आपको बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो इसी शुभकामनाओं के साथ हम आपको उत्साहित करते रहेंगे।

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : बोर्ड परीक्षा vs सतीश के जीवन का परीक्षा

बोर्ड की परीक्षा हो या फिर जिंदगी की परीक्षा मनुष्य को दोनों ही परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कोशिश करनी पड़ती है।

बोर्ड परीक्षा 2023 काफी निकट है और इसी बीच newsviral sk के संस्थापक सतीश कुमार भी अपने जीवन की परीक्षा दे रहे हैं।

बात यह है कि 30 दिसंबर 2022 को मैं (सतीश) अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे। करीब 1 वर्ष से पत्नी की तबीयत खराब है उन्हें उनका इलाज करवाने के लिए दरभंगा जाना था। बस पकड़ने के लिए मधेपुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

रास्ते में ऑटो वाले ने सीधे मोटरसाइकिल को ठोक कर भाग निकले। ऑटो वाले का पता नहीं चला, ग्रामीण लोग आकर मदद किए। ‌ एंबुलेंस के माध्यम से मुझे हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।

आज के समय में पत्नी के साथ साथ अपना भी इलाज चल रहा है।

इस परिस्थिति में भी भगवान का लाख-लाख शुक्र बहुत बड़े हादसा होने से बचा लिया। मेरी जांग की हड्डी में फैक्चर है।‌ मैं अभी बेड रेस्ट में हूं, और कोशिश करूंगा इस सोए हुए अवस्था में जहां तक संभव हो आपको मदद करूं।

पिछले वर्ष हमारे इस पोर्टल को छात्र बहुत प्यार दिए थे किंतु इस बार मैं बैठकर आपको मदद नहीं कर सकता क्योंकि मैं अभी बेड रेस्ट में हूं।

हम तमाम छात्रों से निवेदन करते हैं कि अपने से बड़ों का आदर जरूर करें।

संतों का सेवा जरूर करें। क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो आपके जीवन में आने वाले भयंकर से भयंकर घटना को भी छोटी सी घटना में बदलने का सामर्थ रखते हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों को यह बात अटपटा लगे किंतु मुझे एहसास हो रहा है।

शायद इसी कारण मैं आप लोगों के बीच हूं और इस परिस्थिति में भी कोशिश करूंगा कि आपका परीक्षा अच्छा गुजरे। बोर्ड परीक्षा 2023 के साथ-साथ सतीश कुमार का जीवन का परीक्षा भी जारी है।

हम तमाम छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को हृदय से प्रणाम करता हूं। ‌ आप आशीर्वाद प्रदान करें ताकि हम शीघ्र खड़े हो सके।

प्यारे दोस्तों, रही बात बोर्ड परीक्षा तथा जीवन की परीक्षा दोनों ही परीक्षाएं कठिन होते हैं। परीक्षा में आपको दूसरों के इच्छा को ही पूरा करना होता है।

हम आपसे आग्रह करते हैं कि परीक्षा के अंतिम दिनों में आप अपने सिलेबस को ध्यान पूर्वक देखें।

हमारे पास सबसे अधिक कमेंट गणित से संबंधित आते रहते हैं यह एक ऐसा विषय है जो छात्रों को अधिक भयभीत करते हैं।

यदि आप कमजोर छात्र है तो इस स्थिति में आप सलेक्टेड चैप्टर को ही पढ़ें।

क्योंकि परीक्षा की अंतिम दिनों में यदि आप तैयारी करना शुरू करेंगे तो फिर समस्या बढ़ सकती है। यह अंतिम समय रिवीजन करने के लिए है, इस समय आपको अधिक से अधिक रिवीजन करने की आवश्यकता है।

यदि आप बहुत कमजोर छात्र है तो आप गत वर्ष पूछे गए प्रश्न का अधिकतम अध्ययन करने का प्रयास करें। ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को अधिक से अधिक पढ़ने का प्रयास करना है।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए हस्तलिखित नोट्स चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह नोट्स पीडीएफ फॉर्मेट पर है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

बस आपको ध्यान रखना है और समझना है नोट्स डाउनलोड करने के तरीके के बारे में…..

क्लिक हियर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 30 सेकेंड इंतजार करना है उसके बाद आपके सामने डाउनलोड का काला लिंक आ जाएगा। लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Download pdf >> Click Here

पीडीएफ बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पासवर्ड नहीं लगा हुआ है। आप इसे बिना इंटरनेट का भी आसानी से अभ्यास कर सकते हैं।

सतीश कुमार के आदर्श शिक्षक | YouTube Channel

आज के समय में मैं आप लोगों को जो कुछ भी बता रहा हूं उसमें मुझे Vipin sir, AA Online Solution, Sr classes से काफी प्रेरणा मिली है। हमारे गुरु तुल्य शिक्षकों को हृदय से शत शत नमन।

लेख के अंत में हम बताना चाहते हैं कि आप हमारे लिए इस परिस्थिति में भगवान से दुआ करें कि हम जल्दी चंगा हो जाए… 🙏🙏🙏🙏🙏

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha : बोर्ड परीक्षा के vs सतीश के जीवन का परीक्षा

जो छात्र, अभिभावक या फिर शिक्षक मुझे आर्थिक मदद करना चाहते हैं, कर सकते हैं। इस परिस्थिति में आप एक शिक्षक को जरूर सहयोग करें,  आप आशीर्वाद कमेंट में जरूर दें।

Donate now

क्योंकि दवा से भी अधिक दुआ की जरूरत है। दवा में तो रोगी धीरे-धीरे ठीक होते है किंतु दुआ तो चमत्कार कर देता…

हृदय से आप तमाम पाठकों को प्रणाम 🙏🙏🙏

Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha
Board Exam 2023 Vs Satish Ka Parikha

>>>>>>>>

इसे भी पढ़ें–


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here