Bihar Krishi Vaniki Yojana 2022 : मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का क्या है महत्व, संपूर्ण जानकारी
Bihar Krishi Vaniki Yojana Application Form, Bihar Krishi Vaniki Yojana 2022, बिहार कृषि वानिकी योजना क्या है, इस योजना से क्या लाभ है, महत्वपूर्ण दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया जाने।
यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Bihar krishi Vaniki Yojana, Bihar Krishi Vaniki Yojana Application Form, Krishi Vaniki Yojana 2022 तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
यदि आप Bihar krishi Vaniki Yojana के माध्यम से अपने खेतों में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इस बिहार कृषि वानिकी योजना के बारे में जानकारी शेयर करने वाले तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar krishi Vaniki Yojana के माध्यम से किसान अपनी कृषि लायक भूमि पर पॉप्लर के 150 लाख प्रजाति के वृक्षारोपण कर सकते हैं। किसानों को सरकार की ओर से वृक्षारोपण करने के लिए अनेक तरह की सहायता दी जा रही है ।
Mukhyamantri Krishi Vaniki Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में वृक्षारोपण करके जलवायु और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ किसान की आय में वृद्धि करना है।
krishi Vaniki Yojana 2022 के माध्यम से बिहार के पर्यावरण और वन विभाग के द्वारा पौधों की देखभाल करने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी किसानों को दी जाएगी। जब पौधे पेड़ का रूप ले लेंगे तो उसकी कटिंग भी वन विभाग के स्थानीय कार्यालय के द्वारा निशुल्क कराया जाएगा।
इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि पौधे जब बड़े हो जाएंगे तब इसका सम्पूर्ण लाभ किसानों को ही दिया जाएगा यानी कि सरकार इस लाभ में किसी प्रकार की हिस्सेदारी नहीं लेगी।
Mukhyamantri Krishi Vaniki Yojana से जुड़ी कुछ मुख्य Key Highlights
▪️योजना का नाम क्या है? – मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना
▪️लाभार्थी कौन होंगे? – बिहार राज्य के अंतर्गत सभी किसान भाई
▪️उद्देश्य क्या होगा? – अधिक से अधिक वृक्षारोपण और किसानों की आय में वृद्धि
▪️संबंधित विभाग – पर्यावरण एवं वन विभाग
▪️योजना की श्रेणी – राज्य सरकारी योजना बिहार
▪️अधिकारिक वेबसाइट – forestonline.bih.nic.in
Bihar Krishi Vaniki Yojana 2022 से मिलने वाला लाभ
krishi Vaniki Yojana से जुड़ने के बाद किसान अपने स्थानीय सरकारी नर्सरी से पॉप्लर के पौधे ₹10 प्रति एक पौधे को खरीद सकते हैं, साथ ही यह राशि 3 साल के बाद प्रति पेड़ के हिसाब से किसानों को वापस कर दिया जाएगा।
किसान द्वारा पौधे लगाए जाने के 3 साल के बाद वन विभाग के द्वारा इन पौधों में से 50% पेड़ों की उत्तरजीविता होने के बाद ₹60 प्रति पेड़ की दर से अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा।
वृक्षारोपण हो जाने के बाद पॉप्लर के पौधे जब बड़े पेड़ हो जाएंगे तो उसका लाभ पूर्ण रूप से किसानों को ही दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों के द्वारा खेत या खाली जगह पर 150 लाख पॉप्लर की प्रजाति का पेड़ लगाया जाएगा।
Mukhymantri Krishi Vaniki Yojana हरियाली मिशन के अंतर्गत पॉप्लर के पौधों का वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से शुरु की गई है।
बिहार में 2150 एकड़ प्राइवेट भूमि पर पॉप्लर के नर्सरी की स्थापना भी किया जाएगा, इस योजना से बिहार के किसानों को सीधे तौर पर लाभ होगा जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
वृक्षारोपण के लिए रखी गई कुछ आवश्यक शर्तें
आवेदक किसान के पास खुद की जमीन या फिर लीज पर ली गई जमीन होना चाहिए, लेकिन लीज पर ली गई जमीन कम से कम 3 वर्षों के लिए होना चाहिए।
पॉप्लर के पौधे लगाने के लिए जमीन समतल और ऊंची, जलजमाव से मुक्त होना चाहिए। किसान वृक्षारोपण करते समय पौधे की न्यूनतम ऊंचाई कम से कम 10 फीट और गोला 2.5 इंच चेक कर ले।
किसानों के बैंक खाते में जमा पूंजी के रूप में ₹20000 जमा होना चाहिए।
पॉप्लर के पौधे को लगाने के लिए किसानों की जमीन में सिंचाई की पूरी व्यवस्था होना आवश्यक है।
किस योजना के अंतर्गत आवंटन के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से आधा एकड़ से 3 एकड़ तक जमीन होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र
लीज की फोटोकॉपी
अपडेट किया गया लगान रसीद
20 हजार रूपए बैंक में जमा होने के प्रमाण का पासबुक विवरण
Bihar Krishi Vaniki Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आवेदक किसान को Environment & Forest Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Form में पूछी जानकारी को भर देने के बाद Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे OTP वाले कॉलम में भर कर Proceed करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 12 अंक का रजिस्ट्रेशन ID मिल जाएगा, जिसके द्वारा अपने आवेदन में कोई भी गलती को सुधार किया जा सकता हैं।
अगले Page में आने पर पौधो की प्रजाति और पौधों की संख्या देना होगा और Save draft कर देना है।
एक बार Final Submit हो जाने के बाद भरे गए फॉर्म में कोई भी सुधार नहीं किया जा सकता।
यदि संशोधन करना है तो Already Registration का विकल्प चुनकर 12 अंक का रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा।
फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करके सबमिट कर देना होगा।
आवेदक का अपना आवेदन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को Environment & Forest Department ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Check Application Status का ऑप्शन सेलेक्ट करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज में आप अपना आवेदन संख्या दर्ज करके Show बटन पर क्लिक करें।
आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
और भी ताजा खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
- Pan Card Online Apply : पैन कार्ड बनवाना हुआ आसान घर बैठे 5 मिनट में ऑनलाइन आवेदन करें, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस
- बिहार सरकार श्रमिकों को देगी मुफ्त में साइकिल | Bihar Labour Free Cycle Yojana 2024
- Bihar Prakhand Parivahan Yojana 2024: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना 2024 (दूसरा चरण) ऑनलाइन शुरू मिलेगा 5 लाख रुपए
- Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024: पोस्ट ऑफिस से ₹6,000 की स्कालरशिप, ऐसे प्राप्त करें
- Mukhymantri Udymi Yojana Latest update: नीतीश सरकार दे रही 10 लाख रुपए, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, क्या है प्रक्रियाएं
- E Kalyan Bihar Scholarship 2022 : छात्रवृत्ति स्कीम मैट्रिक पास ₹10,000, इंटर पास ₹25,000, स्नातक पास ₹50,000
- Ration Card Big Update : केंद्र सरकार ने देशभर में लागू किया नया नियम कार्ड धारक को मिली राहत
- RKVY Online Registration 2022 – 10th वीं पास छात्र करें ऑनलाइन आवेदन | रेल कौशल विकास योजना 2022
- PM Kisan Yojana Lateste Update: किसानों के लिए खुशखबरी 😃 30 नवंबर तक खाते में आएंगे इतने रुपये
- PM Kusum Yojana Subsidy On Solar Pumps: सोलर पंप खरीदने पर 90% की सब्सिडी, किसानों के लिए खुशखबरी
आपका दिन मंगलमय हो