Bihar Board 11th Special Exam 2024 : Bihar Board 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से शुरू, देखें टाइम टेबल
Bihar Board 11th Special Exam 2024 Date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं कक्षा की विशेष वार्षिक परीक्षा का समय सारणी हाल ही में जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा की शुरुआत 16 मई से होने वाली है।
11वीं कक्षा की इस वार्षिक विशेष परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में तीन-तीन घंटे के लिए किया जाएगा। शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से 11वीं कक्षा की विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है।
11वीं कक्षा की इस विशेष परीक्षा की शुरुआत 16 मई से होगी और यह 29 मई तक चलने वाली है। इस परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटे के लिए दो शिफ्टों में किया जाएगा।
प्रथम शिफ्ट की परीक्षा की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से होगी और यह दोपहर 1:00 तक चलेगी। वहीं पर दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूल के शिक्षक से संपर्क अवश्य करें।
कब जारी हुआ था Bihar Board 10th का रिजल्ट?
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित कर दिया गया था। इस बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था जिसमें लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए।
कब घोषित हुआ था Bihar Board 12th का रिजल्ट?
वहीं पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया गया था। जिसमें तीनों शंकाय यानी आर्ट, कॉमर्स और साइंस क्षेत्र से लगभग 87 फ़ीसदी से अधिक अभ्यर्थी इस बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।