LG W11, LG W31 और LG W31+ Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
ये तीनों smartphone फुलविज़न डिस्प्ले के साथ हैं और इसमें Google Assistant बटन भी है। W11 फोन में डुअल रियर कैमरा तथा LG W31 और LG W31+ स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हैं।
स्मार्टफोन का मुख्य स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है —
डिस्प्ले 6.52 इंच, रैम 3 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी, ओएस एंड्रॉ़यड तथा रिज़ॉल्यूशन 720 है।
स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 megapixel , रियर कैमरा 13-megapixel + 2-megapixel तथा बैटरी क्षमता 4000 mah है।
LG W11, LG W31, LG W31+ का कीमत भारत में (Price in India)
LG W11 की कीमत भारत में 9,490 रुपये
LG W31 की कीमत 10,990 रुपए
LG W31+ की कीमत 11,990 रुपये
यह तीनों स्मार्टफोन midnight blue colour option में हैं, इस महीने के अंत तक खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
दोस्तों – यह छोटा सा टेक्निकल पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।