Home Gk Gs कुछ प्रेरक हिंदी किताबें और उसके लेखक

कुछ प्रेरक हिंदी किताबें और उसके लेखक

2583
0
SHARE

कुछ प्रेरक हिंदी किताबें और उसके लेखक ( Prerak Hindi Pustake ) : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk.com में बहुत-बहुत स्वागत है। आज का पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, इस पोस्ट में हम हिंदी के कुछ प्रेरक पुस्तकें और उसके लेखक का नाम जानेंगे। दोस्तों इससे संबंधित परीक्षाओं में प्रश्न बनता है। इसीलिए इसे याद कर ले और अपने दोस्तों के बीच में जरूर शेयर करें ।पोस्ट के ऊपर फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया का लिंक है। तो चलिए शुरू करते हैं।

प्रेरक हिंदी किताबें और उसके लेखक

?”रहस्य” पुस्तक के लेखक कौन है? –? रोंडा बर्न

?”एग्जाम वॉरियर्स ” पुस्तक के लेखक कौन है?–? नरेंद्र मोदी

?अग्नि की उडान ” पुस्तक के लेखक कौन है?– ?डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

?आपका भविष्य आपके हाथ में ” पुस्तक के लेखक कौन है?– ?डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

?आकर्षण का नियम ” पुस्तक के रचनाकार कौन है?-?- एस्थर और जेरी हिक्स

?अपनी आत्मशक्ति को पहचानें ” हिंदी पुस्तक का रचनाकार कौन है?–? रोबिन शर्मा

?जीत आपकी” किताब के रचनाकार कौन है? –? शिव खेड़ा

?संकट सफलता की नींव है ”  –-?– विली जॉली

?जिंदगी वो जो आप बनाएं –?– प्रीती शेनॉय

?मनचाही सफलता कैसे पाएं —?–नेपोलियन हिल

?जिरो टू हीरो –?– रश्मि बंसल

?बुलंद इरादे, निश्चित कामयाबी–?— नार्मन विंसेंट पील

?बॉडी लैंग्वेज —-?– हिंदी अनुवाद नीलम भट्ट

?फाइव पॉइंट समवन ––?- चेतन भगत

?संवाद का जादू -?–– टेरी फेल्बर

?स्वंय में विश्वास—?— जोसेफ मर्फी

?चाणक्य निति – -?–अश्विनी पराशर

?जैसा तुम सोचते हो ––?– जेम्स ॲलन

?पावर थिंकिंग –-?– उज्वल पटनी

?टाइम मॅनेजमेंट ––?- डॉ. सुधीर दीक्षित

?लक्ष ——?- ब्रायन ट्रेसी

?सवाल ही जवाब है ?– —एलन पीज

?थिंक विथ मी –?— सुब्रत रॉय सहारा

?कामयाबी की राह —?— नेपोलियन हिल

?21वी सदी का व्यवसाय –?— रॉबर्ट टी. कियोसाकी

?आत्मा के लिए अमृत —?– जैक कैनफील्ड और मार्क विक्टर हैन्सन

?जीतने की नजरिया–?— जॉन सी मैक्सवेल

?संन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी —?– रोबिन शर्मा

?मेरा चीज़ किसने हटाया? –?–– डॉ. स्पेंसर जॉनसन

?अपने अंदर छिपे लीडर को कैसे जगाएं? —?- जॉन सी मैक्सवेल

?सकारात्मक सोच की शक्ति —?– नॉर्मन विन्सेन्ट पील

?सोचिये और अमीर बनिये ?–—- नेपोलियन हिल

?सबसे मुश्किल काम, सबसे पहले –?—-ब्रायन ट्रेसी

?अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें –?— स्टीफ़न आर. कवी

?लोक व्यवहार – प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला –?-– डेल कार्नेगी

?रिच डैड पुअर डैड -?—– रॉबर्ट टी. कियोसाकी

?जीरो टू वन‌ –?— पीटर थिल और ब्लैक मास्टर

?बड़ी सोच का बड़ा जादू ?– डेविड जे. श्वार्ट्ज

?शिखर पर मिलेंगे ?– ज़िग ज़िग्लर

?शक्तिमान वर्तमान ?– एक्हार्ट टॉल्ल

?वर्तमान की शक्ति ?– एक्हार्ट टॉल्ल

?सबसे मुश्किल काम, सबसे पहले ?– ब्रायन ट्रेसी

?जीत आपकी -?- शिव खैरा

?आपके अवचेतन मन की शक्ति ?– डॉ. जोसेफ मर्फी

?वन मिनट मैनेजर ?– केन ब्लैंचर्ड और स्पेंसर जॉनसन

?सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेयर माइंड –? टी. हार्व एकर

?बैबिलोन का सबसे अमीर आदमी ?– जॉर्ज एस. क्लासन

?अपने भीतर छुपे लीडर को कैसे जगायें ?– जॉन सी. मैक्सवेल


शिक्षा से संबंधित और ढेर सारी पोस्ट आपके  लिए लाए हैं। नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here