दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन अब नही रहे , हंसल मेहता का पोस्ट दिल को दहला दिया : दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन नहीं रहे। प्रसिद्ध निर्देशक हंसल मेहता ने अभिनेता यूसुफ हुसैन के विषय में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किए हैं जो दिल को दहला देता है। पूजा भट्ट, निखिल आडवाणी, रीमा कागती सहित अनेकों व्यक्तित्व ने इस ट्वीट पर शोक व्यक्त किए।
हंसल मेहता का ट्वीट
आज अनाथ हो गया : हंसल मेहता
हंसल मेहता के पोस्ट के कुछ भाग “आज वे चले गए। स्वर्ग के सभी लड़कियों को यह याद दिलाने के लिए कि वह संसार का सबसे खूबसूरत लड़की हैं तथा लड़कों के लिए कि वे संसार का सबसे हसीन नौजवान हैं। आखिर में फिर Love you, Love you, Love you . युसूफ साब आज मैं अनाथ हो गया इस जिंदगी में आपका सदा के लिए ऋणी हूं।
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
Hansal Mehta (@mehtahansal) Tweeted