Viral Fruit on Social Media : क्या आप इस फल का नाम जानते हैं? पता है तो बताओ
सोशल मीडिया पर आए दिन क्या वायरल हो जाता है उसका पता नहीं.. कभी-कभी तो हमारे सामने ऐसी ऐसी इमेज आ जाता है जिसके बारे में बुझ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
अभी सोशल मीडिया पर एक इमेज काफी वायरल हो रहा है क्या आप इस इमेज के बारे में जानते हैं यह कौन सा फल है आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताने का प्रयास करें।
वैसे हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसके पेड़ हमारे गांव में काफी अधिक संख्या में है बहुत ज्यादा और बच्चे इसे बड़े चाव से खाते हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है और मीठा भी होता है।
कम ही लोग बता पाएंगे इस फल के बारे में pic.twitter.com/eWvALP4vMJ
— Sonali Shukla (@Sonali_S2) February 23, 2023
यह फल जलेबी की तरह गोल है.
क्या आपके इलाके में इस प्रकार के फल दिखते हैं और यदि हां तो इसे किस नाम से जानते हैं।
दरअसल बता दूं कि इमली जैसा दिखने वाला यह लोगों के दिमाग को घुमा दिया है। वैसे जो लोग इसे जानते हैं उसके लिए तो कोई खास बात है ही नहीं। किंतु नहीं जाने वाले लोगों के लिए है एक पहेली बना हुआ है।
आपको बता दें कि इस तस्वीर को सोनाली शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
तस्वीर शेयर करते समय लोगों से पूछा गया है कि इस फल को किस नाम से जानते हैं? क्या आप इसके विषय में जानते है?
इसके बाद लोगों के एक के बाद एक कमेंट में जवाबों की झड़ी लग गई।
आपको बता दें कि इस फल का नाम है जंगल जलेबी है जिसे कई लोग विलायती इमली के नाम से भी जानते हैं। कुछ लोग इन्हें गिरास इमली कहते हैं तो कुछ लोग गंगा इमली …
Viral Fruit on Social Media : क्या आप इस फल का नाम जानते हैं? पता है तो बताओ

आप नीचे कमेंट करके बताएं आप इसे किस नाम से जानते हैं?
Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
Viral News पढ़ें >>> Click Here





Views Today : 178
Views Yesterday : 288
Views Last 7 days : 2362

