Software Professionals के लिए सरकारी नौकरी मध्यप्रदेश में – सैलरी 2.50 लाख प्रति माह : मध्य प्रदेश सरकार के IT (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग के अंतर्गत MPSIDC (मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड) ने Software या IT (सॉफ्टवेयर/आइटी प्रोफेशनल्स) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
कंपनी के द्वारा 1 दिसंबर 2021 को हुई जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार Java, Piathon, Mobile & database (जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डाटाबेस) के डेवेलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, Server Administrator, Project manager के साथ ही अन्य पदों के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इन सभी पदों पर जो नियुक्ति होगी, वह संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि 2 वर्ष होगी, जिसे कंपनी की जरूरत और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधर पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन कहां और कैसे करें?
MPSIDC Software Profesional भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की official website, mpsedc.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए Online एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। आवेदक को आवेदन करने से पहले योग्यता से संबंधित जानकारी और आवेदन के निर्देशो को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
यहां मिलेंगे MPSIDC भर्ती के लिए जानकारी और आवेदन लिंक
पद के अनुसार रिक्तियों की संख्या और सैलरी
Project Manager – पद 3, 30 लाख रुपये तक सालाना
Tech lead PHP – पद 1, 24 लाख रुपये तक सालाना
Senior Developer (Microsoft Tecnology ) – पद 1, 20 लाख रुपये तक सालाना
Testing Engineer – पद 2, 16 लाख रुपये तक सालाना
Server Administrator – पद 2, 17 लाख रुपये तक सालाना
DBA MySQL – पद 1, 24 लाख रुपये तक सालाना
Database developer MySQL – पद 1, 17 लाख रुपये तक सालाना
Database developer SQL – पद 1, 17 लाख रुपये तक सालाना
GIS DBA – पद 2, 17 लाख रुपये तक सालाना
Mobile Developer – पद 2, 16 लाख रुपये तक सालाना
Piathon Developer – पद 1, 3.6 लाख रुपये तक सालाना
Java Developer – पद 1, 3.6 लाख रुपये तक सालाना