Home समाचार SBI ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर: ये दो काम करना ही...

SBI ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर: ये दो काम करना ही पड़ेगा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए

977
1
SHARE
SBI Bank latest news
Image source

SBI ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर: ( ये दो काम करना ही पड़ेगा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए ) SBI ग्राहक या फिर किसी भी बैंक के ग्राहक की बात की जाए, आप ट्विटर या किसी भी सार्वजनिक पोर्टल को अपनी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करें।

यदि आप लंबे समय तक SBI बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं तो Account इनएक्टिव कर दिया जाता है। उसके बाद उस ग्राहक को फिर से अकाउंट एक्टिव करवाना होता है।

आप बैंक के निर्धारित नियमों का पालन कर, अपने अकाउंट को एक्टिव कर पाएंगे।

बैंक की ओर से प्राप्त जानकारियों के अनुसार, खाता धारकों को अपने खाते और ATM को ऑपरेट करने के लिए kyc अपडेट रखने की जरूरत है।

अपने बैंक जाकर, kyc डॉक्यूमेंट ( पहचान पत्र, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासबुक आदि) जमा करना होगा तथा होम ब्रांच से एक बार अकाउंट से कुछ पैसे निकालना होगा उसके बाद खाता फिर से एक्टिव हो जाएगा।

Minimum Balance के नियम में भी SBI ने बदलाव किया है :-

?मेट्रो शहरों में SBI सेविंग खाते पर एएमबी 3,000 रुपये

?अर्ध शहरी क्षेत्रों में एएमबी 2,000 रुपये

?ग्रामीण क्षेत्रों की SBI शाखा में सेविंग अकाउंट पर एएमबी 1,000 रुपये रखी गई थी।

Minimum Balance नहीं रखने पर 5 -15 रुपये प्लस जीएसटी जोड़कर वसूल किया जाता था. इसी के साथ स्टेट बैंक ने एसएमएस चार्ज भी माफ कर दिया था.

SBI अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं :-
रजिस्टर्ड नंबर से 09223766666 पर BAL लिख कर मैसेज भेजते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर mini statement मिल जाएगा।

SBI Bank latest news
Image source Online sbi 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here