Ramayan GK Questions in Hindi: राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
Ramayan GK Questions in Hindi : यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Ramayan GK, Ramayan GK Questions , Ramayan GK Questions in Hindi pdf, Ramayan GK Questions आप सही जगह पर आए हैं यहां हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, रामायण का फैक्ट्स महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान…
आपसे आग्रह है कि इसे अधिक से अधिक लोगों तक जरूर शेयर करें। यदि आप भगवान राम को मानते हैं तो कमेंट में जय श्री राम लिखें, भगवान सबकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें।
रामायण हिंदू का एक पवित्र ग्रंथ है। इसमें भगवान रामचंद्र और माता सीता के जीवन यात्रा का वर्णन किया गया है। रामायण में सात अध्याय है जिसे कांड के नाम से जानते हैं। इस ग्रंथ में यह दिखाया गया है कि बुराई चाहे कितने भी ज्ञानवान बलवान हो किंतु अच्छाई के आगे कमजोर पड़ जाता है उसका पराजित होना निश्चित है।
आइए रामायण पर आधारित कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
Ramayan GK Questions in Hindi: राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
Q.लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
(A) जटायु
(B) सम्पाती
(C) गरुड़
(D) जामवन्त
सही उत्तर –(C) गरुड़
Q.मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी ?
(A) लक्ष्मण
(B) शत्रुघ्न
(C) भरत
(D) राम
सही उत्तर –(B) शत्रुघ्न
Q.तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था ?
(A) धूम्र वर्ण
(B) रक्त वर्ण
(C) पीत वर्ण
(D) नील वर्ण
सही उत्तर –(B) रक्त वर्ण
Q.बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किए थे ?
(A) कुंडल
(B) सुनहरा भुजबंध
(C) सुनहरे मोती
(D) सोने का हार
सही उत्तर –(D) सोने का हार
Q.राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
(A) कैकेयी
(B) शांता
(C) सुयशा
(D) इन्दुमती
सही उत्तर — (D) इन्दुमती
Q.रावण के सारथी और सलाहकार का क्या नाम है?
उत्तर –प्रहस्त
Q.रावण की पत्नी का क्या नाम है?
उत्तर –मंदोदरी
Q.हनुमान की सेना का क्या नाम है?
उत्तर –वानर सेना
Q.नागपाश’ नामक अस्त्र मेघनाद को किसने प्रदान किया था?
उत्तर –इन्द्र
Q. जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर –भल्ल
Q. तमिल रामायण “कंब रामायण” के लेखक कौन हैं?
उत्तर –कंबार
>>>>>>>>>>>
Read More Ramayan GK in Hindi
- Sri Ram Anmol Vichar: श्री रामचंद्र जी के अनमोल विचार
- Ramayan Kand in Hindi: रामायण में कितने कांड है? | प्रत्येक कांड का अपना खास महत्व
- Ramayan GK Questions in Hindi: सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी?
- Ramayan GK Questions in Hindi: राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
- Ramayan GK Questions in Hindi: रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?
Read More Mahabharat GK in Hindi
- वनवास और अज्ञातवास के समय द्रोपदी के पुत्र कहां रहे थे ? { PART 04 }| Mahabharat Question and Answer in Hindi
- द्रोणाचार्य का वध महाभारत युद्ध के कौन से दिन हुआ ? { PART 03 }| Mahabharat Question and Answer in Hindi
- नदी में द्रोणाचार्य को मगरमच्छ से किसने बचाया था ? { PART 02 }| Mahabharat Question and Answer in Hindi
- महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर { PART 01 }| Mahabharat Question and Answer in Hindi