Home Science10th Notes अम्ल क्षार एवं लवण | Most Important Objective Question  SCIENCE CLASS 10TH

अम्ल क्षार एवं लवण | Most Important Objective Question  SCIENCE CLASS 10TH

5384
3
SHARE
Objective Question aml chhar lawan
Objective Question aml chhar lawan

Most Important Objective Question  SCIENCE CLASS 10TH: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं बिहार बोर्ड दसवीं विज्ञान अम्ल क्षार एवं लवण  के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।

अम्ल क्षार एवं लवण  SCIENCE CLASS 10TH


  1. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है?

(A) 2 – 3

(B) 5 – 7

(C) 7.0 – 7.8

(D) 9.0 – 9.5


  1. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?

(A) हल्दी

(B) मेथिल ऑरेंज

(C) फीनॉल्फथेलिन

(D) मूली


  1. जल का pH मान कितना होता है? 

(A) 7

(B) 3

(C) 4

(D) 10


4. पोटाश एलम होते हैं :

(A) एक साधारण लवण

(B) एक मिश्रित लवण

(C) एक अम्लीय लवण

(D) एक दिक् लवण       


  1. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है? 

(A) pH = 1

(B) pH=5

(C) pH =8

(D) pH = 10


  1. एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा :

(A) 8

(B) 10

(C) 12

(D) 6 


  1. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है 

(A) Al2(SO4)3 . 24H2O

(B) Al2(SO4)3 . 5H2O

(C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O    

(D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O


  1. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

(A) Ca(HCO₃)₂

(B) Ca(OH)  

(C) Na(OH)

(D) Na(HCO₃)


  1. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है :

(A) प्रोपेनोन

(B) मेथेनॉइक अम्ल  

(C) ऐथेनॉइक अम्ल

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है 

(A) धोवन सोडा

(B) बेकिंग पाउडर

(C) फिटकरी

(D) विरंजक चूर्ण  


  1. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा :

(A)

(B) 7

(C) 8

(D) 10


  1. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:

(A) CaSO4 · 2H₂O

(B) CaSO .1/2HO  

(C) Na₂CO₃ : 10H₂O

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती हैं 

(A) Cl

(B) O2

(C) H2  

(D) SO2


  1. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है 

(A) लाल

(B) नीला

(C) बैंगनी 

(D) काला


  1. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है 

(A) CHO

(B) C6H6

(C) C2H5OH

(D) C6H12O6  


  1. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है ?

(A) 0

(B) 5

(C) 7 

(D) 14


  1. ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) संतरा

(B) सिरका 

(C) इमली

(D) टमाटर


  1. चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) लैटिक अम्ल

(C) ऐसीटिक अम्ल

(D) मेथैनॉइक अम्ल  


  1. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है:

(A) Na₂CO · H₂O

(B) NaCO · 10HO  

(C) NaCO₃ · 10H₂O

(D) NaCO₄ · 10H₂O


  1. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) बेकिंग सोडा

(B) धोने का सोडा  

(C) विरंचक चूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3का अनुपात होता है 

(A) 1 : 2

(B) 2 : 2

(C) 1 :3  

(D) 3 :1


<<<— PREVIOUS         *        NEXT —>>>

 


NEWSVIRALSK

 

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here