Home current affairs 03 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

03 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1165
2
SHARE
January 2021 Current Affairs in Hindi
January 2021 Current Affairs in Hindi

03 January 2021 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

03 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. SAIL की प्रथम महिला चेयरपर्सन कौन बनी है? – – सोमा मंडल

✍️SAIL — Steel Authority of India Limited. ( भारतीय इस्पात प्राधिकरण)
▪️स्थापना — 19 जनवरी 1954
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली, भारत

2. “शादी अनुदान योजना” को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> लाइट हाउस योजना, BC सखी योजना, किसान कल्याण मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान।

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़  वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य

?प्रमुख एप्लिकेशन /  पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल

✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।

3. ‘ब्रिटेन के नाइटहुड’ सम्मान से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – – लुईस हैमिल्टन

4. “नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल” में “मानवतावादी पुरस्कार 2020” से किसे सम्मानित किया जाएगा? – – सोनू सूद

5. ISRO के अध्यक्ष के सिवान का कार्यकाल को कितना बढ़ाया गया है? – – 1 साल

✍️ISRO –– Indian Space Research Organisation. (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
▪️स्थापना — 15 अगस्त 1969
▪️मुख्यालय — बंगलौर, कर्नाटक
▪️चेयरमैन — डॉ॰ के॰ शिवान

6. स्वदेशी रूप से निर्मित किस मिसाइल के निर्यात को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है? – – आकाश

7. पॉम्पेई में एक “प्राचीन स्ट्रीट फूड शॉप” को किस देश के पुरातत्वविदों ने खोजा है? – – इटली

?इटली
▪️राजधानी — रोम
▪️मुद्रा — यूरो
▪️राष्ट्रपति — सर्जियो मटरेला
▪️प्रधान मंत्री — ग्यूसेप कोंते

8. “मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क” को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है? – – असम

असम से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — दिसपुर
▪️गठन — 26 जनवरी 1960
▪️मुख्यमंत्री — सर्बानन्द सोनोवाल
▪️राज्यपाल — जगदीश मुखी

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> आधार पंजीकरण अभियान (छात्रों के लिए), स्वनिर्भर नारी : आत्मनिर्भर योजना, साइबर सुरक्षा अभियान, पर्यटन संजीवनी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम अचोनी योजना, धनवंतरी योजना,

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> मानस राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), नेमेरी राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण्य, पोबा रिजर्व फॉरेस्ट, डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान,

?प्रमुख त्योहार / उत्सव
=> काती बिहू त्योहार,
?ऑनलाइन पोर्टल / मोबाइल एप
=> ऑनलाइन पोर्टल कृतज्ञता, किसान रथ मोबाइल एप,

✍️एक मात्र “गोल्डन बाघ” काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया है।

9. “प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड 2020” से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – – क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

10. हाल ही में जारी पुस्तक “Elements of Quantitative Genetics : A Conceptual Approach” के लेखक कौन है? – – डॉ स्तुति शर्मा

11. “6वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल” में हाल ही में किस राज्य के ‘दीप्ति गणपति हेगड़े’ को पहला स्थान मिला है? – – कर्नाटक

कर्नाटक से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — बेंगलुरु
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — B S येदुरप्पा
▪️राज्यपाल — बजुभाई वाला

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> भाग्य लक्ष्मी योजना,

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), भद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), सोमेश्वर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), नागरहोल (राजीव गांधी) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बिलीगिरी रंगनाथ मंदिर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), तुंगभद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य

?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> Fruits पोर्टल, Apthamitra एप, मेघ संदेश एप, कोरोना वाच एप

12. “एक्शन एजेंडा फॉर एन आत्मनिर्भर भारत” रिपोर्ट को हाल ही में किसने जारी किया है? – – डॉक्टर हर्षवर्धन

13. ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज निर्माण इकाई’ को KVIC ने किस राज्य में स्थापित किया है? – – अरुणाचल प्रदेश

✍️KVIC — Khadi and Village Industries Commission (खादी और ग्रामोद्योग आयोग)
▪️स्थापना — 1956
▪️मुख्यालय — मुंबई
▪️अध्यक्ष — विनय कुमार सक्सेना

14. महासागर डाटा प्रबंधन के लिए ‘अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म’ को किस नाम से लांच किया गया है? – – Digital Ocean

15. “लकड़ी के बने दुनिया के पहले उपग्रह” को 2023 तक किस देश ने हाल ही में विकसित करने की घोषणा की है? – – जापान

?जापान
▪️राजधानी — टोक्यो
▪️मुद्रा — जापानी येन
▪️सम्राट — नारुहितो
▪️प्रधान मंत्री — योशिहिदे सुगा


कल के प्रश्न का उत्तर
Q. “Digital landing” प्लेटफार्म को किस बैंक ने लॉन्च किया है?
Ans — Bank of Baroda

आज का प्रश्न
Q. “ब्रह्मपुत्र मुकुता” रिवर क्रूज का उद्घाटन हाल ही में किस राज्य में हुआ है?


03 January 2021 Current Affairs in Hindi


Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK,  Science Question & Online Test — CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST CLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

Current Affairs in Hindi Today 


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here