Home tech Infinix Zero 5G, 48MP कैमरा व 8GB रैम भारत में लॉन्च, क्या...

Infinix Zero 5G, 48MP कैमरा व 8GB रैम भारत में लॉन्च, क्या है कीमत

969
0
SHARE
Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G

Infinix Zero 5G, 48MP कैमरा व 8GB रैम भारत में लॉन्च, क्या है कीमत

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते नाइजीरिया में लांच किया गया था। इस स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है इसमें 120hz डिस्पले तथा 8GB रैम दिया गया है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मौजूद है। यदि इस स्मार्टफोन की बैटरी के विषय में बात की जाए तो बैटरी की क्षमता 5000mh जिसके साथ 35 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Infinix Zero 5G Specifications

Infinix Zero 5G dual-sim तथा एंड्राइड 10 पर आधारित है। स्मार्ट फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2460 x 1080 पिक्सल)है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है। 8 जीबी LPDDR5 रैम तथा इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी मौजूद है।

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और टेलिफोटो लेंस 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यदि इस स्मार्टफोन का डायमेंशन तथा भार की बात की जाए तो डायमेंशन 168.73×76.53×8.77mm और भार 199 ग्राम है।

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G , वाईफाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है।

Infinix Zero 5G भारत में कीमत

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन जिसके अंतर्गत 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज की भारत में कीमत 19,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन का ऑनलाइन सेलिंग फ्लिपकार्ट पर 18 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk


Disclaimer newsviralsk image

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here