Home Interesting facts IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh :IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट...

IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh :IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट क्यों हो रही वायरल, 12वीं में कितना नंबर मिला था जानें

1227
0
SHARE
IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh
IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh

IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh :IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट क्यों हो रही वायरल, 12वीं में कितना नंबर मिला था जानें

सृष्टि जयंत देशमुख का मार्कशीट सोशल मीडिया पर अभी के समय काफी वायरल जा रहा है। वे सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है यदि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स मौजूद है।

IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh

सृष्टि बताती है कि सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने के लिए सही और रणनीति तकनीकों का होना आवश्यक है। सही मायने में देखा जाए तो आईएएस बनना कोई आसान काम नहीं है। इस परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको ऐसे भी व्यक्ति मिलेंगे जो आप को प्रेरित करेंगे किंतु वहीं पर आपको इस प्रकार के व्यक्ति से भी मुलाकात होगा जो आपके पैर खींचने का प्रयास करते हैं।

आजकल आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए हम जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

सृष्टि जयंत देशमुख का कहना है कि यदि सही दिशा में तैयारी करें तो आईएएस की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल भी नहीं है उनका बचपन से ही पढ़ाई के प्रति विशेष रुझान रहा।

दसवीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए और सीबीएसई में 12वीं में 93.2% अंक प्राप्त किए।

सृष्टि देशमुख ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा 5 वीं रैंक प्राप्त की। इस प्रकार वर्ष 2018 में उसने एक अलग इतिहास रच दी। वह सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि वह काफी एक्टिव रहती है। अभी के समय में इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स है।

सृष्टि देशमुख का जन्म जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था, वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी। कहते है ना —होनहार बिरवान के होत चिकने पात … कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से वह प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इंटरमीडिएट करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की।

सृष्टि जयंत देशमुख अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती है। क्योंकि विषम परिस्थिति में भी परिवार से उन्हें काफी सपोर्ट मिला है जिसके बल पर वह महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था। हौसला बढ़ाने में उनके परिवार की अहम भूमिका रही है।

IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh
IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh

IAS Success Story Srishti Jayant Deshmukh

<<<<<>>>>>>

पिछले दिनों का करंट अफेयर्स निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  पढ़ें

 


railway gk

ssc gk gs


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here