Home समाचार बदलने जा रहा है Google अपना Search Experience मोबाइल के लिए

बदलने जा रहा है Google अपना Search Experience मोबाइल के लिए

600
0
SHARE
Google Ka popular app band
Google Search Experience update

बदलने जा रहा है Google अपना Search Experience मोबाइल के लिए : हाल ही में गूगल ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है, यदि आप स्मार्टफोन यानी मोबाइल पर गूगल सर्च करते हैं तो नीचे नेक्स्ट पेज (1 2 3 4….) का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

आप यहां लगातार पेज को देख पाएंगे। कहने का मतलब गूगल सर्च का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। आए दिन आपको छोटे-मोटे बदलाव नजर आ सकते हैं।
वैसे बड़ी गहराई से इसका पता लगाते हैं। कुछ तो ऐसे बदलाव होते हैं जिन्हें पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

जब हम किसी शब्द या वाक्य ( keywords ) को गूगल में सर्च करते हैं, तो ढेर सारे रिजल्ट्स हमारे सामने आ जाते है तथा अधिक रिजल्ट होने पर नीचे नेक्स्ट पेज का लिंक बन जाता है किन्तु अब यह लिंक मोबाइल पर गूगल सर्च रिजल्ट में नहीं दिखेगा।

आप जो कुछ Google में Search करेंगे, गूगल के पास अधिक पेज रहने पर मोबाइल में पेज लगातार स्क्रोल कर देख सकते हैं, पेज कभी खत्म ही नहीं होगा यानी रिजल्ट लगातार मिलता रहेगा।

अभी ये फीचर अमेरिका में काम कर रहा है, बहुत जल्द जल्द Google इस फीचर को अन्य सभी देशों पर लागू कर सकती है। Read More

Google Ka popular app band
Google Search Experience update

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here