Home current affairs करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1273
0
SHARE

करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1. विश्व मानक दिवस कब मनाया गया है? – 14 अक्टूबर

?Theme — Protecting the planet with standards

2. Oxfam International द्वारा जारी “CRI इंडेक्स” में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है? – – 129 वा (पहला नॉर्वे)

✍️CRI — Color Rendering Index

3. कोरोनावायरस की वजह से किस देश की राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है? – – जर्मनी

4. बैटरी चालित वाहनों को किस राज्य सरकार ने “रोड टैक्स” से छूट दी है? – – दिल्ली

5. “रोगाणु रोधी खाद्य सामग्री” को किस IIT ने विकसित किया है? – – IIT मद्रास

6. नई कृषि प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किसने Ifco के साथ समझौता किया? – – प्रसार भारती

7. मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख के लिए RBI ने किसे डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है? – – M D पात्रा

?? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ??
✍️RBI — Reserve Bank of India
?स्थापना —  1 अप्रैल 1935
?मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
?गवर्नर — शक्तिकांत दास

8. लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा के लिए 2020 का UNESCO पुरस्कार के विजेता कौन बने हैं? – – शिल्पा सायूरा फाउंडेशन (श्रीलंका) गर्ल चाइल्ड नेटवर्क (केन्या)

9. डॉ बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा “वेचावा करणी” का विमोचन किसने किया है? – – नरेंद्र मोदी

10. भारत में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) के उत्पादन में कौन शीर्ष पर रहा? – – सिंगरौली (मध्य प्रदेश)

?मध्य प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य ?
▪️राजधानी — भोपाल
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — शिवराज सिंह चौहान
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर (ग्वालियर, इंदौर खण्डपीठ)
लोक सभा — 29, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 231

11. 2020 का शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राज्यों के न्याय मंत्रियों की 7 वीं बैठक की मेजबानी कौन करेंगे? – – रविशंकर प्रसाद

12. IEMF की स्थापना नीति आयोग और किसके द्वारा संयुक्त रूप से की गई? – – USAID

✍️IEMF — India Energy Modeling Forum
✍️USAID — United States Agency for International Development

13. प्रतिष्ठित सैंड्रा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? – – हरीश कोटेचा

14. इंटेल इंडिया ने तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर एक “कृत्रिम बुद्धिमता अनुसंधान केंद्र (INAI)” का आरंभ कहां किया है? – – अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद

तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
?राजधानी — हैदराबाद
?स्थापना — 2 जून 2014
?मुख्यमंत्री — K चन्द्रशेखर राव
?राज्यपाल — तमिलसाई सौन्दरराजन
?उच्च न्यायालय — हैदराबाद उच्च न्यायालय
लोक सभा — 17, राज्य सभा — 7, विधान सभा — 119

15. भारत के पहला ड्रैगनफ्लाई जीवाश्म को पश्चिम बंगाल के शोधकर्ताओं ने किस राज्य में खोजा है? – – झारखंड

⭐पश्चिम बंगाल से संबंधित मुख्य तथ्य?
▪️राजधानी — कोलकाता
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — ममता बनर्जी
▪️राज्यपाल — जगदीप धनगढ़
▪️उच्च न्यायालय — कलकत्ता उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस टी बी एन राधाकृष्णन
लोक सभा — 42, राज्य सभा — 16, विधान सभा — 295

?प्रमुख योजना / अभियान ?
=> राजपुरोहित कल्याण योजना, मातिर स्मृस्ति (Matir Smristi), योजना, स्नेहर पोरोश योजना, प्रोचेष्टा योजना, पथश्री अभियान

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ?
=> सुंदरवन वन्य जीव अभ्यारण्य, बुक्सा वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), महानन्दा वन्य जीव अभ्यारण्य, गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान, न्योरा घाटी (Valley) राष्ट्रीय उद्यान, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान

16. WTO ने 2020 में सामान व्यापार कितना प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? – – (- 9.2%)

? WTO ?
✍️World Trade Organisation (विश्व व्यापार संगठन)
▪️स्थापना — 1 जनवरी 1995
▪️मुख्यालय — जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
▪️सदस्य राज्य — 164

Current Affairs 15 October 2020

Daily current affairs in Hindi
Daily current affairs in Hindi

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here