Home current affairs करेंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

करेंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1895
0
SHARE

करेंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

करेंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है? – – 11 अक्टूबर

Theme — हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य

2. स्वदेशी रूप से विकसित “RUSTOM II (रुस्तम 2) ड्रोन” का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है? – – DRDO

??DRDO??
✍️DRDO — Defence Research and Development Organisation (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
?गठन — 1958
?मुख्यालय — DRDO भवन, नयी दिल्ली
?अध्यक्ष — डॉ जी सतीश रेड्डी

3. 2020 का “शांति नोबेल पुरस्कार” के लिए किसे नामित किया गया है? – – WFP

??WFP??
✍️WFP — World Food Programme
▪️Formation — 19 December 1961
▪️Headquarters — Rome, Italy
▪️Head — David Beasley

4. फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब किसने अपने नाम किया? – – इगा स्वियाटेक (पोलैंड)

5. NABARD, “दो जैविक मसाले बीज पार्क” को कहां स्थापित करेगा? – – गुजरात

??NABARD??
✍️NABARD – National Bank For Agriculture And Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
?मुख्यालय — मुम्बई, महाराष्ट्र
?स्थापना — 12 जुलाई 1982
?प्रबंध निर्देशक (MD) — गोविंदा राजुलु चिन्ताला

6. ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल जल मुहैया कराने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – – गोवा

?गोवा से संबंधित मुख्य तथ्य?
?राजधानी — पणजी
?स्थापना — 30 मई 1987
?मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
?राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारीवास (अतिरिक्त प्रभार)
?उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय, पणजी खण्ड पीठ
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 40

7. भारतीय कपास के लोगो को किसने लॉन्च किया है? – – स्मृति ईरानी

8. किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश K K उषा का हाल ही में निधन हो गया है? – – केरल

♦️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य♦️
?राजधानी — तिरुवनंतपुरम
?स्थापना — 1 नवंबर 1956
?मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
?राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
?उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140

9. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Mental Health: Looking Beyond Covid -19 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है? – – थावरचंद गहलोत

10. पैसे का लेन देन और नया खाता खोलने में मदद करने के लिए अपने कर्मचारी को Human ATM के रूप में किस बैंक ने प्रस्तुत किया है? – – Fino Payments Bank

11. महाराष्ट्र सरकार के “आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS)” के नए प्रमुख कौन बने नियुक्त हुए हैं? – – जय जीत सिंह

12. किस देश के साथ भारत ने हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किया है? – – रूस

?MoU — Memorandum of Understanding (समझौता ज्ञापन)

13. “किसान रथ” मोबाइल ऐप को हाल ही में किस राज्य में लांच किया गया है? – – असम

?असम से संबंधित मुख्य तथ्य?
?राजधानी — दिसपुर
?गठन — 26 जनवरी 1960
?मुख्यमंत्री — सर्बानन्द सोनोवाल
?राज्यपाल — जगदीश मुखी
?उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय
?मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 14, राज्य सभा — 7, विधान सभा — 126

14. NCERT की पुस्तक को भारतीय संकेतिक भाषा में बदलने की घोषणा किसने की है? – – थावरचंद गहलोत

??NCERT??
✍️NCERT — National Council of Educational Research and Training (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद)
?मुख्यालय — नई दिल्ली
?स्थापना — सितंबर 1961
?निदेशक (Director) — डॉक्टर हृषिकेश सेनापति

15. COVID-19 उचित व्यवहार के लिए जन आंदोलन को किसने शुरू किया है? – – नरेंद्र मोदी

16. “आयुष उपचार प्रोटोकॉल” को किसने लॉन्च किया है? – – डॉo हर्षवर्धन सिंह

17. स्वदेश में विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम का सफल परीक्षण किसने किया है? – – DRDO

Current Affairs 12 October 2020

Daily current affairs in Hindi
Daily current affairs in Hindi

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here