Home गेस्ट पोस्ट & प्रचार प्रसार लक्ष्य कोचिंग सेन्टर – मधेपुर | A M Jha Madhepur | Lakshya...

लक्ष्य कोचिंग सेन्टर – मधेपुर | A M Jha Madhepur | Lakshya Coaching Centre Madhepur

6151
0
SHARE
Lakshya Coaching Centre Madhapur
Lakshya Coaching Centre Madhapur

लक्ष्य कोचिंग सेंटर, मधेपुर मधुबनी

हर्षपूर्वक सूचित किया जाता है कि लक्ष्य कोचिंग सेन्टर, मधेपुर की स्थापना 15 जुलाई 2015 को हुई थी।

General Competition सह Intermediate (English) की उच्च – स्तरीय मार्गदर्शन सह कुशल तैयारी प्रदान करने में आज लक्ष्य कोचिंग सेन्टर किसी पहचान का मोहताज नहीं है।

विगत 5 वर्षों में सरकारी सेवाओं तथा अन्तर – स्नातक अंग्रेजी के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का विवरण निम्नवत है :-

? सरकारी सेवाओं में 15 से अधिक लोगों ने चयनित होकर संस्थान एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिनमें मुख्य चयन रेलवे और पुलिस बल में हुआ है।

? Intermediate इंग्लिश विषय में 2020 की 12वीं की BSEB द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में मधु झा ने 92 अंक ला कर जिला में टॉप किया।
साथ ही रश्मि कुमारी ने 88 अंक लाकर क्षेत्र में नाम रोशन किया।

 


OUR DIGITAL PAGEलक्ष्य कोचिंग सेंटर– CLICK HERE

इस प्रकार लक्ष्य कोचिंग सेन्टर की वर्तमान तक की उपलब्धियाँ स्वर्णिम रही।

हमारी विशेषताएँ:- (प्रतियोगी बैच के लिए)

1. कुशल व अनुभवी शिक्षक
2. उच्च – स्तरीय व आधुनिक शिक्षण प्रणाली
3. सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री क्लास द्वारा प्रदत्त
4. नियमित जाँच परीक्षा
5. परीक्षा उन्मुखी तैयारी

हमारी विशेषताएँ :(Intermediate English के लिये )

1. सटीक व लक्ष्य परक शिक्षण
2. अध्ययवार टेस्ट एवं क्लासनोट्स
3. नियमित जाँच परीक्षा
4. उच्च – स्तरीय शिक्षण माहौल


Daily Current Affairs in Hindi



 

important days in Hindi

Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html


Director :- A.M. JHA
M.D. :- S.K. Mishra

Mob :- 8051516149

ADD :- NEAR BIJLI OFFICE, PRASAD ROAD , MADHEPUR MADHUBANI

–: लक्ष्य कोचिंग सेंटर – मधेपुर | A M Jha :–

??️? Lakshya Coaching Centre – Madhapur ??️?

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा ….

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है, किन्तु मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना मेरे दोस्त

Lakshya coaching centre madhapur
Lakshya coaching centre madhapur

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

Official Website newsviralsk.com

 

Best of Luck

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here