आब उगियो चोठी चान दर्शन दियो, स्वर- श्रीमती पूनम मिश्रा : ( Chaurchan git Poonam Mishra ) नमस्कार, आज के पोस्ट में हम पूनम मिश्रा द्वारा गाए गए चौरचन गीत के विषय में कुछ बताना चाहते हैं। मैथिली चौठी चांद गीत, शंकर कुमार झा कृत Poonam Mishra यूट्यूब चैनल पर पब्लिश्ड है।
इस भक्ति गीत के रचनाकार– श्री शिवकुमार झा “टिल्लू” है। टिल्लू जी अपने इस रचना में “चोठी चांद” के विषय में कम शब्दों में बहुत कुछ वर्णन करने का प्रयास किए हैं। हम ऐसा भी कह सकते हैं कि यह गीत गागर में सागर के समान है।
इस गीत के गायक श्रीमती पूनम मिश्रा के विषय में भी बताना चाहते हैं, यह हमारे मिथिला के लता जैसी है। मिश्रा जी चोरचन गीत को अपने स्वर से सजाई है। इस गीत को सुनने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे क्योंकि आज के समय में भाव से भरा हुआ ऐसा गीत बहुत ही कम मिलता है।
हम श्रीमती पूनम मिश्रा को ह्रदय से धन्यवाद देना चाहते हैं, इन्होंने अपने स्वर से संपूर्ण मिथिला जगत ही नहीं बल्कि अपने देश में मैथिली को गौरवान्वित करने में पूर्ण योगदान प्रदान की।
यदि आप श्रीमती पूनम मिश्रा के संपूर्ण जीवन के विषय में जानना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Biography of Poonam Mishra हिंदी में –click here
आप श्रीमती पूनम मिश्रा के इस चौठीचान गीत को यूट्यूब चैनल पर जाकर के सुन सकते हैं।
पूनम मिश्रा के यूट्यूब चैनल को नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां से आप गीत संगीत का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
संपूर्ण मैथिली श्रोता के हृदय सं धन्यवाद
जय मिथिला, जय मैथिली
[table id=12 /]
[…] […]