ChatGPT Ke farji App: ChatGPT के 8 फर्जी एप वायरल, बचके रहना भैया
ChatGPT के 8 फर्जी एप वायरल, बचके रहना भैया
आज के समय में सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के साथ एआई यानी आर्टिफिशियल टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। किंतु अभी के समय में ChatGPT आर्टिफिशियल टोल गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की नींद उड़ा दी है।
यह एक ऐसा टूल है मानो यूजर से बात करते हो, वह भी विस्तार पूर्वक जानकारी अपने यूजर को देते हैं।
एक बार मैंने इस टूल में HTML के कुछ कोड के विषय में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो वह संपूर्ण कोड सामने में दे दिया।
ChatGPT छात्रों के लिए तो और कमाल कर दिया कोई भी प्रश्न मन में आता है चार्ट जीपीटी पर जाकर टाइप कर देते हैं इंटर करते हैं सामने उसका उत्तर आ जाता है।
किंतु आप जानते हैं कि कोई भी चीज यदि काफी अधिक पॉपुलर हो जाता है तो उसका फर्जी कॉपी बनने लग जाता है। दोस्तों आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं ChatGPT के 8 फर्जी वेबसाइट सामने दिख रहा है।
ChatGPT को OpenAI नाम के स्टार्टअप ने लॉन्च किया किंतु कंपनी अभी तक इसका कोई ऐप रिलीज नहीं किया है, किंतु ChatGPT के नाम से प्ले स्टोर पर भरमार ऐप मौजूद है।
यदि इसके डाउनलोड्स की बात करें तो लाखो डाउनलोड किए जा चुके हैं। इन फर्जी ऐप से बच कर रहना है क्योंकि इसके जरिए डाटा चोरी का खतरा बढ़ता जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Read More
Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें