BSNL के 150 रुपये से कम के चार धांसू प्लान,अनलिमिटेड कॉलिंग साथ प्रतिदिन 2GB डेटा
भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी जोकि टेलीकॉम इंडस्ट्रीज ऐसी कंपनी है जो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाते ही रहते हैं किधर है। यदि अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना की जाए तो बीएसएनएल अभी भी बाकी कंपनियों से सस्ती है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ बीएसएनल के धांसू प्लान के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी कीमत ₹150 से भी कम है।
BSNL का ₹97 का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का यह किफायती रिचार्ज प्लान है। इसकी कीमत ₹97 है, इसकी वैलिडिटी 18 दिन की होती है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 2GB डाटा की सुविधा दी जाती है।
>>रिचार्ज प्लान की कीमत— ₹97
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
>>प्रतिदिन 2GB डाटा
>>वैधता 18 दिनों की
BSNL का ₹118 का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए यह 108 रूपए प्लान लाए है जिसकी वैधता 26 दिन की होती है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 0.5GB डाटा की सुविधा दी जाती है, साथ में PRBT की फ्री सर्विस भी देते है।
>>रिचार्ज प्लान की कीमत— ₹108
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
>>प्रतिदिन 0.5GB डाटा
>>वैधता 26 दिनों की
BSNL Rs 139 का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 139 रूपए का प्लान लाए है, जिसकी वैधता 28 दिन की होती है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 2GB डाटा की सुविधा दी जाती है। आपको बता दें कि यह प्लान Inactive2 ग्राहकों के लिए लाया गया है।
>>रिचार्ज प्लान की कीमत— ₹139
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
>>प्रतिदिन 2जीबी डाटा
>>वैधता 28 दिनों की
BSNL Rs 149 का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 149 रूपए का प्लान लाए है, जिसकी वैधता 28 दिन की होती है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1GB डाटा की सुविधा दी जाती है। आपको बता दें कि ग्राहकों को इस प्लान के तहत रोज़ाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा दी जाती है।
>>रिचार्ज प्लान की कीमत— ₹149
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
>>प्रतिदिन 1जीबी डाटा
>>वैधता 28 दिनों की
>>रोज़ाना 100 एसएमएस

टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें
?BSNL लॉन्च किया 4 मजेदार रिचार्ज प्लान, 56 दिन की वैधता, साथ में कई बेनेफिट्स
?JIO का 499 रुपये वाला प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ FREE में मिलेगा और कुछ
?BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5GB डाटा बिल्कुल फ्री






Views Today : 108
Views Yesterday : 288
Views Last 7 days : 2292


[…] […]
[…] […]