Home समाचार BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5GB डाटा बिल्कुल...

BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5GB डाटा बिल्कुल फ्री

507
1
SHARE
BSNL latest news
BSNL Latest News

BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5GB डाटा बिल्कुल फ्री

BSNL भारत संचार निगम लिमिटिड यूजर्स को मौजूदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को 5GB डाटा देने का वादा किया है। यह ऑफर कंपनी अपने यूजर बेस बढ़ाने के उद्देश्य से लाया है।

वैसे यदि आप बीएसएनएल नेटवर्क के साथ स्विच करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया के माध्यम से वैध कारण बताना होगा, साथ ही कंपनी को इसका प्रूफ भी भेजना पड़ेगा।

बीएसएनएल नेटवर्क में स्विच करने वाले यूजर को 5GB डाटा जो कि बिल्कुल फ्री होगा, इसकी वैधता 30 दिनों की होगी।

कंपनी ने ट्विटर पर एलान करके बताया कि यह फ्री डाटा ऑफर BSNL के केवल नए ग्राहकों को 15 जनवरी 2022 तक ही प्राप्त होगा। टेलीकॉम ऑपरेटर के अनुसार यह फ्री 5GB डाटा जिसकी वैधता 30 दिन की होगी।

BSNL का डाटा सुविधा प्राप्त करने के लिए ग्राहक को Mobile number portability (MNP) का इस्तेमाल करना होगा, इसके बाद अपनी मौजूदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से बीएसएनएल में स्विच करना पड़ेगा।

यूजर्स को बीएसएनल के फ्री 5GB डाटा का फायदा उठाने के लिए ट्विटर और फेसबुक पर #SwitchToBSNL हैशटैग का इस्तेमाल करने होंगे, साथ ही मौजूदा टेलीकॉम कंपनी से BSNL में स्विच करने का वैध कारणों को भी शेयर करना पड़ेगा।

साथ ही युजर्स को BSNL को Social media पर टैग करना तथा उन्हें फॉलो करना होगा। इसके बाद टेलीकॉम कंपनी को ट्वीट और पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने नंबर से टेलीकॉम कंपनी को डायरेक्ट मैसेज या व्हाट्सऐप नंबर 9457086024 पर भेजना पड़ेगा।

BSNL best plan
BSNL

टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

इसे भी पढ़ें

Xiaomi 11i सीरीज भारत में लॉन्‍च, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह स्‍मार्टफोन

Xiaomi 11i full specification and price
Xiaomi 11i full specification and price

Disclaimer newsviralsk image

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here