Bihar Board Exam 2022 Model Paper : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी, पूरी जानकारी
Bihar Board Exam 2022: बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है। सबसे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर के सभी विषयों का मॉडल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए उसके बाद मैट्रिक वाले छात्रों के लिए सभी विषयों का मॉडल पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है।
परीक्षार्थी संबंधित विषय का मॉडल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए इस बार फिर सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। छात्रों को प्रत्येक खंडों में दोगुना प्रश्न मिलेंगे किंतु उनमें से सिर्फ 50% प्रश्नों का ही जवाब देना होगा।
एक बात और बता दें कि वार्षिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में दोगुने विकल्प देखने को मिलेंगे, पर छात्रों को मात्र 50% प्रश्नों का ही जवाब देना है।
यदि कोई छात्र बिहार बोर्ड का ऑफिशल मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए biharboardonline.bihar.gov.in को जरुर विजिट करें।
इसे भी पढ़ें — BSEB 10th Model SET 2022 Download Direct Link : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का मोडल पेपर जारी, कैसे डाउनलोड करें
आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होगी, जिसमें इस बार लगभग 15 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।
कुछ छात्रों का विचार – वे सबसे अधिक गणित के मॉडल पेपर लेकर काफी उत्साहित हैं। वैसे बिहार बोर्ड छात्रों के हित को ध्यान में रखकर मॉडल पेपर जारी की है। कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। ऐसे में मॉडल पेपर लाकर बिहार बोर्ड छात्रों को एक निर्देश देने का प्रयास किया कि इसी प्रकार का प्रश्न आगामी परीक्षा में पूछे जाएंगे।
आपको पता होगा कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15लाख छात्र शामिल होने वाले हैं।
मॉडल पेपर में प्रश्नों की यदि बात की जाए तो गणित में 138 प्रश्न जिसमें 100 वैकल्पिक प्रश्न होंगे इसमें से आपको 50 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
विज्ञान में 110 प्रश्न जिसमें 80 वैकल्पिक प्रश्न होंगे इसमें से आपको 40 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
यहां लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 24 होगी, जिसमे भौतिकी, रसायन शास्त्र तथा जीव विज्ञान से 8-8 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी में से 4-4 का ही जवाब देना होगा।
इसके अलावा 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में से 2-2 प्रश्न भौतिकी, रसायन शास्त्र तथा जीव विज्ञान से होंगे। प्रत्येक विषय से एक-एक प्रश्न का ही जवाब देना होगा।
Bihar Board Exam Time Table
IMPORTANT LINKS FOR YOU
? SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — ?Click here
?Facebook Fans Page लाइक करे ?Click here
? Twitter पर जरूर फॉलो करें ?Click here
Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??
?Official Website-— NewsviralSK. Click here
नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।