इतिहास : अर्थव्यवस्था और आजीविका History Class 10th VVI Subjective Question, arthvyavastha aur ajiwika ka subjective question answer class 10th, अर्थव्यवस्था और आजीविका लघु उत्तरीय प्रशन, Class 10th Objective Question 2020, MCQ Questions for Class, बिहार बोर्ड कक्षा 10 इतिहास Most important qna Social science Bihar Board . FOR LATEST UPDATE Telegram channel ? Join Click HERE
इतिहास : अर्थव्यवस्था और आजीविका Arthvyavastha Aur Ajiwika History ka Subjective Question Answer Class 10th
Q . औद्योगीकरण से क्या समझते हैं?
Ans—उद्योग की वृहत रूप में स्थापना नए-नए मशीनों का प्रयोग औद्योगिक क्रांति का देन है। औद्योगिकरण से उत्पादन काफी बड़े पैमाने पर होने लगते हैं, क्योंकि इस प्रक्रिया में सभी काम मशीन द्वारा होते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि औद्योगिकरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां उत्पादन मशीन द्वारा कारखानों में की जाती है।
Q. औद्योगिक आयोग की स्थापना कब हुई? इसके क्या उद्देश्य थे?
Ans—औद्योगिक आयोग की स्थापना 1916 ई० में हुई। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्योग तथा व्यापार के वित्तीय क्षेत्रों का पता लगाना जिसे सरकार मदद कर सके।
Q. वर्तमान में भारत में कितने स्टील प्लांट है?
Ans—वर्तमान में भारत में 7 स्टील प्लांट है
a.इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, हीरापुर पश्चिम बंगाल
b.टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी, जमशेदपुर झारखंड
c.राउरकेला स्टील प्लांट, राउरकेला उड़ीसा
d.भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई छत्तीसगढ़
e.बोकारो स्टील प्लांट, बोकारो झारखंड
f.विश्वेश्वरैया आईरन एंड स्टील कंपनी, भद्रावती कर्नाटक
g.दुर्गापुर स्टील प्लांट, दुर्गापुर पश्चिम बंगाल
Q . लैसेज फेयर क्या था?
Ans— किसी सरकार के द्वारा नीजी आर्थिक क्रिया में हस्तक्षेप न करने की नीति को, लैसेज फेयर के नाम से जानते हैं । इस नीति के द्वारा मांग और पूर्ति स्वतंत्र रूप से अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाए रखती है।
Q. न्यूनतम मजदूरी कानून कब पारित हुआ? इसके क्या उद्देश्य थे?
Ans—न्यूनतम मजदूरी कानून 1948 ई० में भारत की संसद द्वारा पारित की गई। मजदूरों की आजीविका और उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए यह अधिनियम लाई गई।
न्यूनतम मजदूरी कानून का मुख्य उद्देश्य–
इस कानून में मजदूरों की उद्योगों में निश्चित दर तय करना मुख्य उद्देश रहा है। इसके आधार पर द्वितीय पंचवर्षीय योजना में यह तय किया गया कि न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को केवल गुजर-बसर ताकि पर्याप्त ना हो बल्कि कुछ अधिक दिया जाए ताकि मजदूर और कुशल बन सके।
Q. स्लम पद्धति की शुरुआत कैसे हुई? या स्लम से क्या समझते हैं?
Ans— स्लम वैसी आवासीय स्थल को कहते हैं, जहां छोटे छोटे घर, गंदे स्थान में मजदूर निवास करते हैं औद्योगिक करण के कारण बड़े-बड़े कल कारखाने लगाए गए। इसमें काम करने वाले मजदूर गांव से भारी संख्या में पहुंचे। इसके लिए फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के निकट ही छोटे-छोटे मकान बनाए। मजदूरों को सिर्फ रहने के लिए घर तो मिल गये किंतु साफ-सफाई, शुद्ध पानी तथा रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी।
Q . स्वदेशी आंदोलन का उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ा?
Ans—लॉर्ड कर्जन ने बंगाल को 1905 में दो प्रांतों में बांट दिया –पूर्वी बंगाल और पश्चिम बंगाल।
बंगाल का विभाजन इसीलिए किया गया, जिससे वहां राष्ट्रवादी आंदोलन कमजोर पड़े। स्वदेशी आंदोलन में विदेशी कपड़े का बहिष्कार किया गया। इसे देश के उद्योगों में काफी प्रगति हुई। भारत में सूती तथा खादी वस्त्र का महत्व और भी बढ़ गया।
Q. घरेलू और कुटीर उद्योग को परिभाषित करें।
Ans—घरेलू उद्योग--घरेलू उद्योग कम पूंजी लगाकर शुरू किया जा सकता है। इस उद्योग में निर्मित वस्तुएं देश के समग्र सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देते हैं। जैसे- अचार बनाना,गूड़ बनाना इत्यादि
कुटीर उद्योग--भारत में कुटीर उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है। अंग्रेजों के आगमन के बाद इस उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ा। कम पूंजी, छोटे साधना तथा कम व्यक्तियों के सहयोग से ये उद्योग लगाए जा सकते हैं। जैसे- पापड़ बनाना, अगरबत्ती बनाना, चावल-गेहूं कुटाई पिसाई इत्यादि।
Q. 1813 ई० का चार्टर एक्ट क्या था?
Ans— ब्रिटिश संसद द्वारा 1813 ई० में चार्टर एक्ट अधिनियम पारित किया गया। इस अधिनियम के तहत व्यापार पर से ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार समाप्त कर मुक्त व्यापार की नीति अपनाई गई।
Q . बाड़ा बंडी अधिनियम क्या है?
Ans— बाड़ा बंडी अधिनियम से छोटे छोटे किसान काफी प्रभावित हुए। उनके छोटे-छोटे खेतों को जमींदार लोग खरीद कर फॉर्म स्थापित कर दिए।
इस प्रकार छोटे किसान भूमिहीन मजदूर बन गए।
बाड़ा बंडी अधिनियम इंग्लैंड में 1792 ई० में लागू हुआ।
<<<— PREVIOUS * NEXT —>>>
Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।
Telegram channel ? Join Click HERE
इसे भी पढ़ें: — IMPORTANT LINKS FOR YOU
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बिहार बोर्ड 10वी WhatsApp Group — ?Click here
? बिहार बोर्ड 12वी (Arts) WhatsApp Group — ?Click here
? बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — ?Click here
?Facebook Fans Page लाइक करे ?Click here
? Twitter पर जरूर फॉलो करें ?Click here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
? घर बैठे मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु दिए गए पर क्लिक करें ?Click here
[…] 5 अर्थव्यवस्था और आजीविका CLICK HERE […]
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]