Home समाचार Army Agniveer Recruitment Rally 2022: उत्तर प्रदेश की अग्निवीर भर्ती रैली के...

Army Agniveer Recruitment Rally 2022: उत्तर प्रदेश की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल तक

938
0
SHARE
Army Agniveer Recruitment Rally 2022
Army Agniveer Recruitment Rally 2022

Army Agniveer Recruitment Rally 2022: उत्तर प्रदेश की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल तक

Army Agniveer Recruitment Rally 2022: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अग्नि वीर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 यानी कल तक है। बहुत ऐसे भी जिले हैं जहां स्थिति को 3 अगस्त तय किया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर शीघ्र अपना आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि फतेहगढ़ के राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में 19 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022 के बीच भर्ती रैलई आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली हेतु 1 जुलाई 2022 से आवेदन शुरू किए गए थे।

अग्निवीर भर्ती रैली के जरिए किन किन पदों पर होगी भर्तियां

–अग्निवीर जनरल ड्यूटी
–अग्निवीर टेक्निकल
–अग्निवीर क्लर्क
–स्टोर कीपर टेक्निकल
–अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास

अग्निवीर भर्ती उम्मीदवारों की योग्यता

>> अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45 % अंकों के साथ में मैट्रिक 10वीं पास होना हर विषय में कम से कम 33% अंक होना आवश्यक।

->>अग्निवीर तकनीकी के लिए योग्यता 12वीं पास साथ ही भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक

>> अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 12वीं पास (60% अंकों के साथ ) तथा अंग्रेजी, गणित में 50 प्रतिशत अंक

>> अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास के लिए योग्यता कम से कम 10 वीं पास साथ ही सभी विषयों में 33% अंक होना आवश्यक है।

>> अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास के लिए आठवीं पास के साथ-साथ सभी विषयों में 33% अंक होना आवश्यक है।

अग्निवीर भर्ती उम्मीदवारों की आयु सीमा

अग्निवीर भर्ती हेतु सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा साडे 17 साल से 23 साल है। अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए।

मिली जानकारी के अनुसार आयु में छूट केवल 2022-23 के लिए दिया गया है, अगले साल से अधिकतम आयु 21 वर्ष ही रहेंगे।

अग्निवीर भर्ती उम्मीदवारों फिजिकल टेस्ट

अग्निवीर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की फिजिकल टेस्ट की बात करें तो
ग्रुप-1 के लिए 5:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. और 10 पुल अप्स लगाने पड़ेंगे।

ग्रुप-2 के तहत 5.45 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी साथ ही 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने पड़ेंगे।

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं  –👉Click here

Army Agniveer Recruitment Rally 2022
Army Agniveer Recruitment Rally 2022

Facebook

 

 


All Important Days List in Hindi Month Wise

  जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE

  फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE

 मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE

  अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE

  मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE

  जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE

  जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE

 अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE

 सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE

  अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE

 नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE

  दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE

All Important Days List in Hindi Month Wise



 

Best of Luck

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here