Home cricket AFG vs PNG T20 WC 2024 : न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान...

AFG vs PNG T20 WC 2024 : न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान सुपर 8 में, न्यूजीलैंड T20 वर्ल्ड कप से बाहर

260
0
SHARE

AFG vs PNG T20 WC 2024 : न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान सुपर 8 में, न्यूजीलैंड T20 वर्ल्ड कप से बाहर

Afghanistan vs Papua New Guinea : T20 विश्व कप 2024 के एक अहम मैच में अफगानिस्तान में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर इस ग्रुप के अंतर्गत कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ICC Mens T20 WC 2024 के 29 वे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 7 विकेट से हराया।

शुक्रवार 14 जून को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PNG ने अफगानिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों का लक्ष्य रखा, जिसको अफगानिस्तान ने 29 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया।

T20 World Cup 2024 : न्यूजीलैंड का टूट गया सपना

PNG के विरूद्ध इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वही न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप-C से पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इसके अतिरिक्त भारत, ऑस्ट्रेल‍िया और दक्षिण अफ्रीका भी सुपर 8 में पहुंच चुकी है।

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। एकदिवसीय और T20 विश्व कप को मिलाकर 37 साल बाद कीवी टीम ग्रुप स्टेज या फिर उससे पहले ही बाहर हुई है।

1987 एक दिवसीय विश्व कप में ऐसा हुआ था, जब कीवी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं, 1983 के एक दिवसीय विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहला राउंड पार नहीं कर पाई। T20 World Cup में हर बार टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में तो कामयाब रही है।

2009, 2010 और 2012 T20 विश्व कप में भी कीवी टीम सुपर-8 राउंड से ही बाहर हुई थी, वहीं 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ऑटोमैटिक सुपर-10 राउंड में पहुंची और सुपर-10 में से ही हारकर बाहर हो गई।

2007, 2016 और 2022 T20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं, 2021 T20 विश्व कप में कीवी टीम रनर अप रही।

एक दिवसीय विश्व कप की बात किया जाए तो कीवी टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011 और 2023 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी साथ ही 2015 और 2019 में यह टीम रनर अप रह चुकी है।

1996 में New Zealand टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, वही 2003 में टीम सुपर-6 में ही हारकर बाहर हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here