Home Aadhaar card latest update Aadhaar Card Updates: आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका...

Aadhaar Card Updates: आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका Step by Step

1333
0
SHARE
Aadhaar Card को अपने Mobile Number के साथ इस प्रकार
Aadhaar Card को अपने Mobile Number के साथ इस प्रकार

Aadhaar Card Updates: आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका Step by Step

Aadhaar Card Updates : वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। कई बार  आधार कार्ड में गड़बड़ी को सुधारने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यदि आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो यह समस्या बहुत ज्यादा परेशान नहीं करता किंतु यदि आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आधार कार्ड में अपडेट करने में कुछ परेशानियां होती है।
वर्तमान में आप जिस मोबाइल नंबर को इस्तेमाल कर रहे हैं वह आधार कार्ड से जरूर लिंक रहना चाहिए कभी-कभी तो मोबाइल नंबर बदलने के बाद उसे आधार कार्ड के साथ लिंक अपडेट करना होता है।

ऑनलाइन आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका Step by Step

Step 1.  आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्‍यूटर या लैपटॉप पर ओपन करें

Step 2.-अपने मोबाइल नंबर और captcha की सहायता से Log in करें तथा डिटेल्स भरने के बाद Send OTP  पर क्लिक करना। आपकी मोबाइल में OTP आएगा, उसे दिए गए बॉक्स में भरकर प्रोसेस को आगे करें।

Step 3.- आपके सामने अगला पेज खुल कर जाएगा। अब आधार सर्विसेज़ न्यू एनरोलमेंट & अपडेट आधार के विकल्प आपके सामने दिखेगा — अपडेट आधार पर क्लिक करना है। आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।  उसमें आपको नाम, आधार नंबर तथा अपडेट करने वाले ऑप्शन्स दिखेंगे।

Step 4. जरूरी के सभी विकल्पों को भरने के बाद ‘What do you want to Update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर select करना है। आपसे आपका मोबाइल नंबर और कैप्चा से संबंधित जानकारियां लिया जाएगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है।

Step 5. OTP भरने के बाद save and proceed पर‌ क्लिक करना है। सभी डिटेल्स को दोबारा चेक करके‌ Submit Button  पर क्लिक करना है। एप्पोइंटमेंट ID के सक्सेस स्क्रीन प्राप्‍त होगा अब Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम करना है।

ऑफलाइन आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका भी जान लो Step by Step

Step1.-आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर स्वयं जाए तथा आधार अपडेट फॉर्म भरना है। फॉर्म में वर्तमान मोबाइल नंबर जरूर भरें यहां पुराने मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है।

Step 2.-एक्ज़ेक्यूटिव आपके रिक्वेस्ट रजिस्टर कर
आपको एकनोलेजमेंट स्लिप देंगे जिसपर  URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा। इस सर्विस के लिए आपको  25 रुपये देने होते हैं।

Aadhaar Card से‌ संबंधित जानकारियों के लिए 

आधार कार्ड के बारे में जानकारी–Click HERE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here