Aadhaar Update: आधार कार्ड में Address बदलना इतना आसान, जाने नया तरीका : आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसे पहचान पत्र का प्रमाण, बैंक में खाता खुलवाने, निवेश/ कारोबार करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत परती है।
हमें आधार में समय समय पर सुधार भी करवाना पड़ता है, इस लेख में जानेंगे कि सुधार का क्या तरीका है step by step.
Aadhaar Update: आधार कार्ड में Address बदलना
यूजर के ट्विट के जबाव में यूआईडीएआई ने बताया कि बिना प्रूफ आप आधार में नाम मे बदलाव नहीं कर सकते हैं। आधार की एजेंसी UIDAI ने यह भी बताया है कि आधार अपडेट के लिए 32 दस्तावेजों को मान्यता प्राप्त है। इनमें से कोई एक दस्तावेज का प्रयोग कर आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं।
इसे पढ़े: Aadhaar card में नाम, पता और मोबाइल नंबर कितनी बार सुधार करवा सकते हैं, जानें यहां
Aadhaar में Address अपडेट कराने का नया प्रोसेस Step by step
Step 1.>> ssup.uidai.gov.in/ssup/ official website पर जाना है।
Step2.>> ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक कर , 12 डिजिट वाले UID नंबर दर्ज करें।
Step3.>> इसके बाद Captcha Code की सहायता से डिटेल को verify करना है।
Step 4.>> उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डरना है।
Step 5.>> मोबाइल नंबर पर आए OTP से मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा।
Step 6 .>> इसके बाद Aadhaar Card का डिटेल डालकर और नया पता डालें। 32 दस्तावेजों में से किसी एक प्रूफ को upload करना है।
Aadhaar में Address अपडेट कराने का नया प्रोसेस Step by step, दोस्तों यह छोटी सी जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
Organizations like companies, schools, colleges, departments should not display residents Aadhaar details like #Aadhaar number, address, phone number etc openly. Displaying it openly on the websites, social media, noticeboards etc. is punishable under the law. #KnowAboutAadhaar pic.twitter.com/Vtu6XB118J
— Aadhaar Office Bengaluru (@UIDAIBengaluru) August 11, 2021
Read more: आपके Aadhaar से कौन कौन सिम लिए हैं? पता करें बहुत जल्द अन्य राज्यों में