Aadhaar card में नाम, पता और मोबाइल नंबर कितनी बार सुधार करवा सकते हैं, जानें यहां
आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसे पहचान पत्र का प्रमाण, बैंक में खाता खुलवाने, निवेश/ कारोबार करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत परती है।
हमें आधार में समय समय पर सुधार भी करवाना पड़ता है, इस लेख में जानेंगे कि सुधार का क्या लिमिट है।
आप घर बैठे ऑनलाइन UIDAI वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता आदि अपडेट कर सकते हैं, किन्तु अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।
अब आप यह काम Address Validation Letter के माध्यम से कर सकेंगे। यह प्रक्रिया आप घर बैठें नहीं अपडेट करा सकेंगे।
आधार कार्ड में नाम जीवन में केवल दो बार अपडेट किया जा सकता है
लिंग: आप केवल एक बार अपडेट कर सकते हैं
जन्म तिथि को जीवन में केवल एक बार इस शर्त के अधीन कि date of birth की वर्तमान स्थिति घोषित या अनुमानित हो अपडेट कर सकते हैं।
क्या क्या लगेगा प्रुफ जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए ?Click here





Views Today : 100
Views Yesterday : 288
Views Last 7 days : 2284

