आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसे पहचान पत्र का प्रमाण, बैंक में खाता खुलवाने, निवेश/ कारोबार करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरत परती है।
UIDAI का बड़ा अपडेट:- ये सुविधाएं हुई बंद
आप घर बैठे ऑनलाइन UIDAI वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता आदि अपडेट कर सकते हैं, किन्तु अब आप ऐसा नहीं का पाएंगे।
अब आप यह काम Address Validation Letter के माध्यम से कर सकेंगे। यह प्रक्रिया आप घर बैठें नहीं अपडेट करा सकेंगे।
यह सुविधा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
अब आप सिर्फ दिए गए डाक्यूमेंट्स के माध्यम से ही अपना पता Address अपडेट करा सकते हैं।
https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf
इस सुविधा के बंद होने से किराए पर रहने वाले लोगों पर अधिक असर पड़ेगा। क्योंकि उन्हें समय-समय पर अपना पता अपडेट कराना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें
?UIDAI दे रही ऐसी सुविधा, केवल एक कॉल में ठीक होगी Aadhaar से जुड़ी समस्या
?