UP MSP News : कंपार्टमेंटल परीक्षा पास अभ्यर्थी 20 तक ले सकते हैं 11वीं में प्रवेश
Uttar Pradesh Board से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं परिणाम घोषित कर दिया गया है।
अब यह अभ्यर्थी 11वीं कक्षा में 20 अगस्त तक अपना प्रवेश ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रवेश के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक निर्धारित की गई थी।
इसके अतिरिक्त हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले या अनुच्छेद होने वाले छात्र-छात्रा को कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से अंक सुधार करने का मौका दिया गया।
परीक्षा में प्राप्त होने वाला अंक अंतिम अंक माना जाता है तथा उसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं होती।
इस साल भी बोर्ड की ओर से 31 मई तक आवेदन पत्र मांगे गया था जबकि 20 जुलाई से जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन किया गया।
हाई स्कूल में इस परीक्षा के लिए कुल 308 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 282 परीक्षार्थी ही शामिल हुए और 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं दूसरी और इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत लगभग 81 छात्र में से 70 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
राज्य के जिला मुख्यालय अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा का केंद्र बनाया गया था और इसका परिणाम दो दिन पहले ही घोषित कर दिया गया।
यह परीक्षा हातिम करने वाला कोई भी अभ्यर्थी कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने से वंचित न रह जाए इसलिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से प्रवेश करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
UP MSP News : कंपार्टमेंटल परीक्षा पास अभ्यर्थी 20 तक ले सकते हैं 11वीं में प्रवेश





Views Today : 84
Views Yesterday : 193
Views Last 7 days : 2227

