Home current affairs Daily Current Affairs 24 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs...

Daily Current Affairs 24 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

906
0
SHARE
Daily Current Affairs 24 May 2022
Daily Current Affairs 24 May 2022

Daily Current Affairs 24 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

1. विश्व कछुआ दिवस — 23 मई
▪️UN international day to end obstetric fistula — 23 मई

2. भारत का पहला ‘डेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्ला‘ को किस ने लांच किया है? – – PNB मेटलाइफ


3. त प्रतिशत विद्युतीकरण” का लक्ष्य किस राज्य ने प्राप्त कर लिया है? – – गोवा

✍️गोवा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — पणजी
▪️स्थापना — 30 मई 1987
▪️लोक सभा — 2,
▪️राज्य सभा — 1,
▪️विधान सभा — 40
▪️उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय, पणजी खण्ड पीठ

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( गोवा )
▪️भगवान महावीर राष्ट्रीय उद्यान,
▪️कोट्टेगांव वन्यजीव अभयारण्य। ( डॉ सलीम अली पक्षी विहार )

? प्रमुख लोक नृत्य ( गोवा )
▪️ ढकनी
▪️खोल
▪️माण्डी
▪️झागोर

?GI Tags ( गोवा )
▪️खाजे प्रसाद,
▪️हरमल मिर्च,
▪️खोना मिर्च,
▪️मिन्दोली केला ( मोयरा केला )।

✍️रेबीज से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य बना।


4. आग को बुझाने के लिए 2 रोबो‘ को किस शहर ने अपनी टीम में शामिल किया है? – – दिल्ली


5. UPI भुगतान के लिए RBL बैंक ने किस के साथ समझौता किया है? – – अमेजॉन पे


6. A place called home” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है? – – प्रीती शेनॉय


7. स्वदेशी रूप से निर्मित नौसैनिक एंटी शिप मिसाइल” का पहला सफल उड़ान का परीक्षण DRDO और भारतीय नौसेना ने कहा किया? – – चांदीपुर

✍️DRDO — Defence Research and Development Organisation (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
▪️गठन — 1958
▪️मुख्यालय — DRDO भवन, नई दिल्ली
▪️अध्यक्ष — डॉ जी सतीश रेड्डी


8. “भारतीय कपास परिषद के गठन की घोषणा किसकी अध्यक्षता में की गई है? – – सुरेश कोटक


9. मैडम तुसाद संग्रहालय” की शुरुआत भारत के किस शहर में की जाएगी? – – नोएडा, उत्तर प्रदेश

✍️उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️लोक सभा — 80,
▪️राज्य सभा — 31,
▪️विधान सभा — 404
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( उत्तर प्रदेश )
▪️दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ( बाघ रिजर्व ),
▪️पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य ( बाघ रिजर्व ),
▪️अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य ( बाघ रिजर्व ),
▪️चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य

? प्रमुख लोक नृत्य ( उत्तर प्रदेश )
▪️ कजरी
▪️नौटंकी
▪️रासलीला
▪️झूला
▪️जैता

?GI Tags ( उत्तर प्रदेश )
▪️गोरखपुर टेरा कोटा,
▪️चुनार बलुआ पत्थर ( मिर्जापुर )

✍️”पेपर लेस बजट” पेश करने वाला पहला राज्य ।


10. “टाटा प्रोजेक्ट्स” के MD & CEO के लिए किसे नामित किया है? – – विनायक पाई


11. ‘क्वा लीडरशिप समि‘ में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कौन करेंगे? – – नरेंद्र मोदी

Daily Current Affairs 24 May 2022
Daily Current Affairs 24 May 2022

पिछले दिनों का करंट अफेयर्स निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  पढ़ें

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Have a Nice Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here