Home समाचार Bihar Board 10th Matric Result 2021 Date

Bihar Board 10th Matric Result 2021 Date

1324
0
SHARE
copy checking Bihar Board
Bihar Board latest news

Bihar Board 10th Matric Result 2021 Date : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 12वी का रिजल्ट घोषित होने के बाद से मैट्रिक 10वी की परीक्षा दे चुके छात्र  अपना रिजल्ट देखने के लिए आशा लगाए बैठे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 10th के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में वैसे 5 अप्रैल 2021 को घोषित किये जाने की संभावना दिख रही है।

हालांकि उन्होंने तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है किन्तु ऐसा उम्मीद है कि बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट 1 अप्रैल 2021 के बाद कभी भी जारी कर सकती है।

OMR शीट का मूल्यांकन भी Digital  तरिके से किया गया है, ‌बोर्ड के अध्यक्ष ने कहना है कि हमारी IT टीम ने ऐसा software बनाया है, जो पहले इस्तेमाल किए गए software से 16 गुना तेजी से काम करने में सक्षम है।

बिहार बोर्ड     मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी  से 24 फरवरी 2021 के बीच   की गई। इस बार मैट्रिक 10वी      परीक्षा में करीब     16.84 लाख छात्र भाग लिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here