Home current affairs 24 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

24 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1210
5
SHARE

24 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

24 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. “विलो वॉर्ब्लर नाम की पक्षी” को पहली बार हाल ही में कहां देखा गया है? – – तिरुअनंतपुरम, केरल

केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
▪️राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> परिवर्तनम योजना, नमथ बसई प्रोग्राम, खाद्य वन परियोजना, तिरंगा वाहन (रैपिड स्क्रीनिंग के लिए), एक दरवाजा वितरण योजना, ब्रेक द चैन कार्टून अभियान, किसान कल्याण बोर्ड, K – fon प्रोजेक्ट (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में इन्टरनेट देनें के लिए) ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान, इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।

2. फ्लीट्स के नाम से एक नए फीचर हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग साइट ने शुरू किया है? – – Twitter

Twitter
▪️स्थापना — 21 मार्च 2006
▪️मुख्यालय — सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया, USA

3. सट्टेबाजी से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म को किस राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है? – – तमिलनाडु

तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — एडापट्टी K पलानीसस्वामी
▪️राज्यपाल — बनवारी लाल पुरोहित
▪️उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही
लोक सभा — 39, राज्य सभा — 18, विधान सभा — 235
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> स्मार्ट ब्लैकबोर्ड योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य, अन्नामलाई (इंदिरा गांधी)  राष्ट्रीय उद्यान, मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, सत्यमंगलम अभ्यारण्य, वेदान्तगल अभ्यारण्य, नेल्लई अभ्यारण्य ।

4. ‘ATP टूर फाइनल्स’ का खिताब हाल ही में किसने जीता है? – – डेनियल मेदवेदेव (रूस)

5. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने “सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज” को कितने शहरों में शुरू किया है? – – 243

6. इंडिया बुल्स के स्वतंत्र निदेशक के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं? – – दीनबंधु महापात्रा

7. ‘CAG के प्रमुख गिरीश चंद्र मुर्मू’ को कितने समय के लिए अंतर संसदीय संघ का लेखा परीक्षक चुना गया है? – – 3 साल

8. देश के पहले ‘मौस गार्डन’ को किस राज्य में खोला गया है? – – उत्तराखंड

उत्तराखंड से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — देहरादून
▪️स्थापना — 9 नवंबर 2000
▪️मुख्यमंत्री — त्रिवेन्द्र सिंह रावत
▪️राज्यपाल — बेबी रानी मौर्य
▪️उच्च न्यायालय — उत्तराखंड उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस रमेश रंगनाथन
लोक सभा — 5, राज्य सभा — 3, विधान सभा — 71
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ पहल, Have-Pure-Naturally Yours पहल, मुख्यमंत्री  सौर स्वरोजगार योजना, एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> जिम कार्बेट (हैली) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व)।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> HOPE पोर्टल (बेरोजगार युवाओं के लिए)।

9. ‘LPG’ बुकिंग के मामले में देश के सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म कौन बन गया है? – – Paytm

?LPG — Liquid Petroleum Gas

Paytm
▪️स्थापना — अगस्त 2010
▪️मुख्यालय — नोएडा, उत्तर प्रदेश
▪️संस्थापक — विजय शेखर शर्मा
▪️CEO — विजय शेखर शर्मा, अमित सिन्हा

10. “SITMEX – 2020 नौसैनिक सैन्य अभ्यास” भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच कहां शुरू हुआ है? – – अंडमान सागर में

11. “महा आवास योजना” को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – महाराष्ट्र

महाराष्ट्र से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — मुंबई (शीतकालीन — नागपुर)
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️मुख्यमंत्री — उद्धव ठाकरे
▪️राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारीवास
▪️उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय
(नागपुर तथा औरंगाबाद खण्डपीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस दीपांकर दत्ता
लोक सभा — 48, राज्य सभा — 19, विधान सभा — 288
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान, me-अन्नपूर्णा पहल
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), मेलघाट राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), सहयाद्री राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), नवेगांव नागजिरा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बोर राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बोरिवली राष्ट्रीय उद्यान, तंसा वन्य जीव अभ्यारण्य, गुगुमल राष्ट्रीय उद्यान ।

✍️ आतंकवाद विरोधी अभ्यास “सुरक्षा कवच” का आयोजन किया गया।

12. LIC ने अपने पहले ‘डिजिटल ऐप’ को किस नाम से लांच किया है? – – ANANDA

✍️ANANDA — Atma Nirbhar Agent New Business Digital App

13. किस शहर के ‘पुलिस स्टेशन’ को हाल ही में “ISO 9001 – 2015 सर्टिफिकेशन” दिया गया है? – – कोहिमा, नागालैंड

नागालैंड से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — कोहिमा
▪️स्थापना — 1 दिसम्बर 1963
▪️मुख्यमंत्री — नेफ्यू रियो
▪️राज्यपाल — R N रवि
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय (कोहिमा खण्ड पीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 1, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 60
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Yellow Chain

14. Bharat EAT के ब्रांड एंबेसडर कौन नियुक्त हुए हैं? – – रवि किशन

15. “15वें G – 20 शिखर सम्मेलन 2020” का विषय क्या रखा गया है? – – Realising the Opportunity of the the 21st Century for All

Download pdf Click here


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. “पोषित परिवार सूपोषित प्रदेश अभियान” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
Ans — मध्य प्रदेश


आज का प्रश्न

Q. “दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना” को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?


24 November 2020 Current Affairs in Hindi

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here