Home समाचार 5G नेटवर्क के खिलाफ भारत समेत विश्व भर में विरोध | 5G...

5G नेटवर्क के खिलाफ भारत समेत विश्व भर में विरोध | 5G फायदा और नुकसान

2925
0
SHARE
5G network advantage and disadvantage
5G network advantage and disadvantage
5G नेटवर्क के खिलाफ भारत समेत विश्व भर में विरोध | 5G फायदा और नुकसान 🙁 5G Network Advantage and Disadvantage ) 5G नेटवर्क से क्या फायदा होगा? 5G नेटवर्क क्या है? इन सभी विषयों से संबंधित जानकारियों के साथ एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk हाजिर है।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 5G नेटवर्क होने से Data Network स्पीड 2 GB से 20 GB प्रति सेकेंड तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

5G नेटवर्क का भारत तथा अन्य देशों में काफी विरोध हो रहा है, विरोध करने का मुख्य कारण 5G नेटवर्क धरती के लिए खतरा बताया जा रहा है। बात कहां तक सत्य है, वह आने वाला समय ही बताएगा। विश्व के करीब 34 देशों के 378 शहरों में 5G Network उपलब्ध है।

5G आखिर क्या है? ( What is 5G network? )

5G नेटवर्क वर्तमान में चल रही है 4G LTE से आगे बढ़कर है। जिस प्रकार 3G का स्थान 4G लिया ठीक उसी प्रकार 4G का स्थान 5G लेने वाला है। इस प्रकार हम कह सकते हैं Fifth Generation, 5G के नाम से आने वाला है।

प्यारे दोस्तों- 5G नेटवर्क के आने से क्या इंटरनेट तेज हो जाएगा, इसके फायदे या नुकसान क्या है?

कुछ विशेषज्ञ तो इसे आवश्यकता बताते हैं जबकि बहुत सारे वि शेषज्ञों धरती के लिए खतरा मानते हैं।

भारत में 5G इंटरनेट ( 5G network in India )

? मोबाइल कंपनियों ने भारत में 5G Smartphones की बचना शुरू कर दी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में वर्ष 2021 के अंत तक 5G आ जाएगा।

? 5G नेटवर्क के लिए काफी संख्या में मोबाइल टावर स्थापित करना पड़ेगा।

? 5G इंटरनेट आने से भारत में 2035 तक एक लाख करोड़ डॉलर का आर्थिक प्रभाव हो सकता है।

5G नेटवर्क के फायदे ( Benefit of 5G Network )

? 5G आने से बड़े-बड़े डाटा को भी चंद सेकेंड मे डाउनलोड कर सकेंगे। 4G में जो फिल्म डाउनलोड करने में 2 से 4 मिनट लगते हैं, उस फिल्म को सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे। यानी इंटरनेट काफी तेज हो जाएगा।

? एक साथ कई यूजर्स जुड़ने पर भी स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो आसानी से देख सकेंगे।

5G नेटवर्क के संभावित नुकसान ( Disadvantage of 5G Network)

?  टेक्निकल युनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन के मतानुसार Hikers यूजर्स का डाटा को आसानी से हैक कर सकते हैं।

? WHO के अनुसार रिडेयो फ्रिक्वेंसी बढ़ने से शरीर का तापमान बढ़ता है, हालांकि स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं है।

? नीदरलैंड के एक शहर में 5G नेटवर्क टेस्टिंग के दौरान 297 पक्षियों की मौत।

5G नेटवर्क से संबंधित अधिक जानकारी के लिए CLICK Here

5G network advantage and disadvantage
5G network advantage and disadvantage

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें: —

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here