5 Best Electronic Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देते हैं 83KM की रेंज मात्र 40 हजार रुपये में
एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज हम आपके साथ एक नए टॉपिक के साथ हाजिर हैं टॉपिक है इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर। जी हां दोस्तों, पेट्रोल की कीमत कीमत में वृद्धि के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल हमारे बीच एक विकल्प बनकर सामने आ गया है। साथ ही इसमें खर्च भी कम पड़ता और यह वातावरण को भी प्रभावित नहीं करता है।
5 Best Electronic Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देते हैं 83KM की रेंज
आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं Ampere V48, Evolet Pony, Evolet Polo, Ampere Reo और Bounce Infinity E1 के विषय में। इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
Ampere V48 की कीमत क्या है
Ampere V48 कीमत की बात करें तो Ampere V48 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 38,719 रुपये बताये जा रहे है। यह स्कूटर फुल चार्ज में 45KM तक की दूरी तय कर सकता है। इसे फुल चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में सेल्फ स्टार्ट फीचर भी दिया गया है।
Evolet Pony की कीमत क्या है
Ampere V48 एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है, एक्स शोरूम कीमत लगभग 39,499 रुपये बताई जा रहे है। इस स्कूटर को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, यदि स्कूटर के रेंज की बात करें तो फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में भी सेल्फ स्टार्ट के साथ-साथ शानदार लुक मौजूद है।
Ampere Reo की कीमत क्या है
Ampere Reo इस स्कूटर का भी बनावट काफी अच्छा है यदि स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 40,699 रुपये बताए जा रहे है। इसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है एक बार चार्ज होने पर यह अष्ट स्कूटर 45 से 55 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
Evolet Polo की कीमत क्या है
Evolet Polo इस स्कूटर का लुक काफी अच्छा है यदि स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,499 रुपये बताए जा रहे है। इसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है एक बार चार्ज होने पर यह अष्ट स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में भी सेल्फ स्टार्ट के साथ-साथ शानदार लुक मौजूद है।
Bounce Infinity E1 की कीमत क्या है
Bounce Infinity E1 एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है, एक्स शोरूम कीमत लगभग 45,099 रुपये बताई जा रही है। इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है, यदि स्कूटर के रेंज की बात करें तो फुल चार्ज होने पर 83 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में भी सेल्फ स्टार्ट के साथ-साथ शानदार लुक मौजूद है।
इसे भी पढ़ें
- Vivo Y56 5G Launches in New RAM and Storage Variants, Learn Price and Specifications
- Samsung Galaxy A05s Preparing for Launch, Hinting at a Triple Camera Unit
- Ambrane Marble Smartwatch: 7 दिनों के बैटरी बैकअप, ब्लूटूथ कॉलिंग, Price 2 हजार से कम
- Tecno MegaBook T1 Specifications: Tecno द्वारा भारत में पेश नया लैपटॉप, 16GB रैम, 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ, संपूर्ण जानकारियां
- SAMSUNG Galaxy Z Fold 5 full Specification and Price in India
- SAMSUNG Galaxy Z Fold 5 संपूर्ण Specification और भारत में कीमत
- Upcoming Smartphones July 2023 : Nothing Phone (2), Honor और Infinix के साथ Oppo Reno 10 जैसे धांसू फोन होगा लॉन्च, जाने यहां पर
- Solar Generator for Home : TV, पंखा, मोबाइल, लैपटॉप सब चलेगा, बिना बिजली का
- Google Pixel 4 full specification : सिर्फ 19,999 में पाएं Google का 50 हजार MRP वाला फोन, Amazon पर चल रहा तगड़ा डील
- Twitter Vs Bluesky: जैक डॉर्सी ने बनाया सोशल मीडिया ऐप, Twitter को देगा टक्कर
टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–
- Digital product selling business: मात्र ₹109 में शुरू करें अपना डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस
- Best Earning App 2023 Without Investment : इंस्टॉल करो आपके अकाउंट में ₹3000 तुरंत
- Earn 3000/Day with Google| Best Freelance work| Work from Home