Home समाचार 14th Feb Black Day 2023 : पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर...

14th Feb Black Day 2023 : पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को द्वालख में दी श्रद्धांजलि 

1212
0
SHARE
14th Feb Black Day 2023
14th Feb Black Day 2023

14th Feb Black Day 2023 : पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को द्वालख में दी श्रद्धांजलि

लिखा है जो लहू से वो हलफ़नामा नहीं भूला…
मोहब्बत याद है लेकिन मैं पुलवामा नहीं भूला ।।

14th feb black day 2023 quotes : आज से 4 वर्ष पहले यानी 14 फरवरी 2019 के ही दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से इसे ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है।

14th Feb Black Day 2023
14th Feb Black Day 2023

भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा, मारना भी होगा।

14 फरवरी को पूरा देश के अंदर ब्लैक डे (Black day) के रूप में मनाया जा रहा है। क्योंकि आज से ठीक 4 वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 के दिन ही आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

इन्हीं जवानों की शहादत पर 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर पुलवामा आतंकी हमले की याद में ब्लैक डे के रूप में मनाया गया है।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी वतन के मतवालो को। 

14th Feb Black Day 2023
14th Feb Black Day 2023

वर्ष 2019 में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन से जम्मू से श्रीनगर जाने वाली CRPF की बस को टक्कर मार दी और विस्फोटक से उड़ा दिया।

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

इस आतंकी हमला में 40 भारतीय CRPF जवान शहीद हो गए। भारतीय जवानों ने इनके शहादत का बदला भी लिया।

इसी कारण से पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश उन शहीदों को नमन कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

मैं उन वीर शहीदों के
पावन चरणों में शीश झुकाता हूँ
जो देश-हित बलिदान हुए
मैं उनकी गाथा गाता हूँ। 

14th Feb Black Day 2023
14th Feb Black Day 2023

इसी बीच बिहार राज्य के मधुबनी जिला अंतर्गत मधेपुर प्रखंड के द्वालख गांव में गांव के बहुत से युवाओं ने मिलकर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए और मोमबत्ती मार्च निकालकर उन सभी शहीदों को नमन किया।

इस मोमबत्ती मार्च में शामिल अनेक युवाओं के नाम निम्नलिखित है।

परमेश्वर कुमार ठाकुर, विक्रम मंडल,
रोहित कुमार, सुमन कुमार सौरव,
अभिषेक कुमार, राजकुमार मुखिया,
मनीष कुमार, विकास कुमार,
रौशन ठाकुर, राकेश कुमार,
अमित कुमार मंडल, सोनू कुमार,
राजेश कुमार, सुधांशु शेखर, दिव्यांशु आनंद,
राजेश कुमार मंडल, चुन्नू झा, विवेक झा,
घनश्याम कुमार और शिवम झा के साथ अनेक बच्चों ने भी मिलकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए और पूरे गांव में कैंडल मार्च के साथ उन शहीदों के नाम पर नारे भी लगाए गए।

14th Feb Black Day 2023
14th Feb Black Day 2023

<<<<<>>>>>>

इसे भी जरूर पढ़ें 

 


Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here