Independence Day 2024 Shayari in Hindi: ( स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी) यदि आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं – Independence Day Shayari, independence Day 2024 shayari in hindi, desh bhakti shayari 2024 desh bhakti shayari 2024, desh bhakti shayari photo, Independence Day Shayari, desh bhakti shayari in hindi 2024, desh bhakti shayari hindi, desh bhakti shayari image, new desh bhakti shayari, independence day and republic day shayari तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां आपको बहुत बड़ी संख्या में हिंदी शायरी मिलने वाला है, वो भी बिल्कुल नया।
स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं?
भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश भारत को 200 वर्षों की अंग्रेजों की दास्तान से मुक्ति मिली। इसके बाद यह दिन भारत की स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया।
15 अगस्त को हर भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस बार हम लोग 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं।
इस शुभ अवसर पर देश के हर एक विद्यालय महाविद्यालय तथा सरकारी कार्यालय के साथ-साथ अन्य संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मानते हैं
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
– कवि प्रदीप
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो भी,
इंकलाब लिख जाता हैं! – भगत सिंह
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
कारवां जिन का लुटा राह में आज़ादी की
क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम
– बनो ताहिरा सईद
न पूछो हम-सफ़रो मुझ से माजरा-ए-वतन
वतन है मुझ पे फ़िदा और मैं फ़िदा-ए-वतन
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
– लाल चन्द फ़लक
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा
– अल्लामा इक़बाल
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
इस देश भक्ति शायरी को आप व्हाट्सएप, फेसबुक आदि सोशल साईट पर शेयर कर सकते हैं। पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
Read Hindi shayari — CLICK HERE
ताज हिमालय जिसका है,
बहती है जहाँ गंगा ।
जहाँ एकता है अनेकता में,
वहां का प्यारा ध्वज है तिरंगा।।
जहाँ का मजहब भाईचारा,
वो प्यारा वतन हमारा ।
chadh gae hansakar soolee par,
khaee thee golee seene par.
ham naman karen un bhakton ko,
jo mit gaye apane desh par..
परंपरा संस्कृति का गुणगान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई गले मिले जैसे।
हम मिल जुल कर मोती और धागा रहे ऐसे,
मंदिर में अल्लाह, मस्जिद में राम मिले जैसे।।
Taaj himaalay jisaka hai,
Bahatee hai jahaan ganga .
Jahaan ekata hai anekata mein,
Vahaan ka pyaara dhvaj hai tiranga..
Jahaan ka majahab bhaeechaara,
Vo pyaara vatan hamaara .
Bhaaratabhoomi ko haradam sammaan karata hoon,
Veer hoon aur veeron jaisa kaam karata hoon.
Leta rahoon dushmanon se loha par prati pal,
Tiranga rahe bhagavaan mera aramaan rakhata hoon..
Independence Day Tiranga
Independence Day Indian Shayari
वह खून कहां वह पानी है,
जो वतन का ऋण चुकाऐ ना।
वह एक बेकार जवानी है,
जो देश के काम में आये ना।।
Independence Day Patriotic Shayari
Independence Day Par Shayari in Hindi
हम देश सलामी इस ध्वज को,
जिस से अपनी शान है।
इस तिरंगे को हमेशा ऊँचा रखना ,
जब तक सिने में जान है।।
Hindustan Independence Day Shayari
भारतभूमि को हरदम सम्मान करता हूँ,
वीर हूं और वीरों जैसा काम करता हूं।
लेता रहूं दुश्मनों से लोहा पर प्रति पल,
तिरंगा रहे भगवान मेरा अरमान रखता हूँ।।
Independence Day Tiranga Shayari
खुशनसीब तो वो है जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं।
वतन पर मिटने वाले को सलाम करता हूं,
उन वीर जवानों को हृदय से प्रणाम करता हूं।।
Independence Day Vatan Parasti Shayari
धर्म के नाम पर जीना मत,
धर्म के नाम पर मरना मत।
इंसानियत को ही धर्म समझना तुम,
वतन छोड़कर जाना मत।।
Hindustan Independence Day Shayari
Independence Day Ki Shayari for 2024
Independence Day Patriotic Shayari
Independence Day Vatan Parasti Shayari
Independence Day Indian Shayari
Independence Day Indian Shayari
Independence Day Par Shayari in Hindi
चढ गए हंसकर सूली पर, खाई थी गोली सीने पर।
हम नमन करें उन भक्तों को, जो मिट गये अपने देश पर।।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Hindustan Independence Day Shayari
राष्ट्र विकास में, बहुत जरूरी कुर्बानी है।
फक्र से अपना परिचय दो, हम सारे हिंदुस्तानी हैं।
Independence Day Ki Shayari for 2019
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है
Independence Day Patriotic Shayari
जश्न आजादी की, फन्दे से मोहब्बत थी ।
मातृभूमि की रक्षा में, अपनी जां कुर्बान करी।
Independence Day Indian Shayari
Hindustan Independence Day Shayari
Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??
इसे भी पढ़ें
करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here
हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here
अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here
Official Website— NewsviralSK. Click here
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।